Ford Endeavour: ऑटो मोबाईल की दुनिया का बेताज बादशा FORD ENDEAVOUR एक बार फिर इंडियन मार्केट में अपना दबदबा कायम करने आ गयी है। इस कार के नाम को सुनते ही सभी कोई के दिलों की धड़कने तेज़ हो जाती है। तो चलिए देखें इस कार में इस्तेमाल किये गए धांसू फीचर्स को।
Ford Endeavour Features
FORD ENDEAVOUR में कंपनी ने बहुत से धांसू फीचर्स का इस्तेमाल किया है। जिसमे आपको एयरबैग एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफास्ट डिस्ट्रीब्यूशन, 16-इंच के अलॉय व्हील 7-सीटर लेआउट, 6 एयरबैग, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पावर विंडो जैसे और बहुत से धांसू फीचर्स देखने को मिलने वाले है।
Ford Endeavour Price
कंपनी ने FORD ENDEAVOUR की शुरुवाती कीमत मात्र Rs.45 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है और इसके साथ हि इस कार में इस्तेमाल किये गए धांसू फीचर्स और दमदार इंजन की वजह से ये कार पुरे मार्केट पे राज करने वाली है।
Ford Endeavour Engine
कंपनी ने FORD ENDEAVOUR में 2.0L Bi-Turbo Charge Diesel Engine देखने को मिलने वाला है जो की इस कार को 206hp की पावर और 500Nm का टॉर्क पैदा करने में सहायता करता है और इसके साथ ही यह कार 12 kmpl का दमदार माइलेज भी देता है।
यह भी पढ़ें:-
TVS Apache RTR 310 के खतरनाक लुक को देख पापा की पारियां भी हो जाएगी इस पर फिदा
15 अगस्त ऑफर! स्मार्टफोन की कीमत में Hero की Splendor Plus को लेकर जाये घर, जाने कब और कैसे
सभी कंपनी को हक्का बक्का करने आ रही हैं Tata Curvv, फीचर्स के मामले में Fortuner भी हैं फेल
ऑफ रोडिंग की पहली पसंद बनने इस 15 अगस्त को आ रही हैं महिंद्रा की Thar Roxx
टोयोटा मार्केट में एक बाद एक कर रही है धमाल, अब किया Toyota Urban Cruiser Hyryder को पेश