Citroen Basalt: Citroen Basalt ने लॉन्च होते ही अपना रुतबा बरकरार करना शुरू भी कर दिया हैं। इस कार में आपको आकर्षक डिजाइन वो भी एवरेज कीमत पर मिलता हैं। इस कार Citroen ने टाटा की मिनी एक्सयूवी और महिंद्रा की मिनी एक्सयूवी को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
Citroen Basalt फीचर्स
इस लेटेस्ट कार में आपकों सनरूफ, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट्स, इलैक्ट्रिक टेल गेट, पावर इलेक्ट्रिक गेट्स, पावर विंडो, रेन सेंसर ऑटो मैटिक वाइपर, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, ड्यूल एबीएस सिस्टम, सुरक्षा के खातिर इस कार में आपकों 5 एयर बैग्स मिलते हैं, कंफरटेबल सीट्स, डीजीटल इंफोमेंट सिस्टम, डीजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉइस असिस्टेंट, सीट्स के अलग बगल और बीच में कप होल्डर, एक बड़ा सा बूट स्पेस, 4 बेहतरीन साउंड सिस्टम, जीपीएस नेविगेशन जैसे गजब के फीचर्स आपकों इस कार में देखने को मिलता हैं। इस कार को Citroen ने टाटा और महिंद्रा की मिनी एक्सयूवी को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
Citroen Basalt इंजन
इस कार में सिट्रोएन ने 2 इंजन का विकल्प देता हैं। पहला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन जो 82 Ps का हॉर्स पावर के साथ 115 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वही दूसरा 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जिसकी वजह से यह कार 110 Ps का हॉर्स पावर के साथ 205 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस कार की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे का हैं।
Citroen Basalt की कीमत
इस कार की कीमत इंडिया में 7.99 लाख रूपये एक्स शोरूम बताई जा रही है। यह कार एक लीटर पेट्रोल में 20 से 22 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
Fortuner को टक्कर देने वाली एसयूवी Tata Safari के कीमतों में आई भारी गिरावट
नया लुक और कंटाप पावर के सबकी हालत टाइट करने आ रही है Ford Endeavour
Yamaha ने लॉन्च की धुँआधार बाइक फीचर्स और लुक्स देख KTM के छूटे पसीने
ओला दे रहा है 25 हज़ार तक की छूट अपने S1 सीरीज पर, ऑफर सिर्फ 31 जनवरी तक
585 किलोमीटर की कंटाप रेंज और भौकाल फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Tata की Tata Curvv EV