Classic 350 Bobber: Royal Enfield Classic 350 के बाद अब Royal Enfield एक बार फिर से Jawa का घमंड तोड़ने के लिए अपनी सबसे नई बाइक Royal Enfield Classic 350 Bobber को लॉन्च करने जा रही हैं। तो आइए जानते हैं क्या क्या खास दिया है Royal Enfield ने इस बाइक में।
Royal Enfield Classic 350 Features
इस बाइक की अगर हम फीचर्स की बात करें तो अभी सभी फीचर्स की जानकारी रॉयल एनफील्ड ने सांझा नहीं किया है लेकीन फिर भी मिली जानकारी के अनुसार इस बाइक में आपकों Ape हैंगर हैंडल बार, व्हाइट वॉल्ड टायर्स, ऑप्शनल पिल्लियन सीट, एलईडी राउंड शेप वाली एलईडी हेड लाइट, फूली एलईडी टेल लाइट, स्पोकन अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स आपकों इस बाइक में देखने को मिला सकता हैं।
Royal Enfield Classic 350 Engine & Mileage
इस बाइक में आपकों 349 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो Classic 350 में भी देख सकते हैं। इस बाइक के इंजन के मदद से यह बाइक 20.6 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 28 Nm का टॉर्क पैदा करती है। यह बाइक आपको एक लीटर पेट्रोल में लगभग लगभग 27 से 29 किलो मीटर का माइलेज निकाल कर देती हैं।
Royal Enfield Classic 350 Price
Royal Enfield Classic 350 की कीमत की बात करें तो ये लेटेस्ट आगामी बाइक की कीमत एक्स-शोरूम 2 लाख रुपये तक हो सकती है। वही दूसरी ओर इस बाइक को Royal Enfield 2024 के अंत तक इंडिया में लॉन्च कर सकता है।
यह भी पढ़ें:-
Bajaj के बाद अब Honda ने लॉन्च किया दुनिया की दूसरी CNG बाइक Honda Grom CNG
Bullet की छक्के छुड़ाने आ गई Harley Davidson X440, कीमत मात्र?
रोड ट्रीप करने का है मन तो जल्द खरीदे Royal Enfield की नई बाइक Scram 411
युवाओं के द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली KTM Duke 200 ने मचाया मार्केट में धमाल
लड़कों की पहली पसंद Royal Enfield Classic 350 आ रही हैं अपडेटेड फीचर्स और बाहुबली इंजन के साथ