Renault 5 EV : Geneva Motor Show में हाल ही में Renault की इलेक्ट्रिक वर्जन को सबके सामने पेश किया गया है। कंपनी Renault 5 की प्रोडक्शन वर्जन और डायमेंशन को 2021 में हुए म्यूनिख ऑटो शो में दिखाए गए मॉडल के जैसा दिखने वाला है और इसके साथ ही कंपनी का ये भी कहना है की ये कार को 4 साल की जगह मात्र 3 साल में बनाया गया है। आज हम इस रिपोर्ट में आपको ये कार के बहुत से फीचर्स के बारे में बताने वाले है।
दुनिया की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी Renault ने अपनी इलेक्ट्रिक वर्जन को हाल ही में हुए Geneva Motor Show में सबके सामने पेश किया है। कंपनी ने ये कार का नाम Renault R5 रखा है। ये कार का मॉडल 1972 के बेस्टसेलर ICE कार से इंस्पायर्ड होके बनाया गया है। कंपनी ये कार को यूरोप में बन रही सब इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देने के लिए मात्र 25,000 यूरो एक्स-शोरूम तक रख सकती है।
Renault 5 की खासियत
ये कार बिलकुल 2021 में हुए म्यूनिख ऑटो शो में दिखाई गई मॉडल के जैसा होने वाला है। कंपनी ने कहा है की ये कार को कंपनी ने 4 साल की जगह 3 साल में ही बना दिया है। ये कार कंपनी की सबसे फर्स्ट इलेक्ट्रिक कार Renault Group की स्टैंड-अलोन ईवी की Ampere कंपनी के साथ बनाया गया पहला इलेक्ट्रिक कार होने वाला है।
कहां होगा ये कार का प्रोडक्शन
ये कार को फ्रांस के डौई में बनाया जाएगा। ये कार की बैटरियां कुछ साल में एनविजन एईएससी से आएंगी, जिसमें क्लेओन, फ्रांस से इलेक्ट्रिक मोटरें भी इसमें शामिल होने वाला है। कंपनी ने कहा है की ये कार को बनाने में मात्र 9 घंटे लगेगा। जो की टेस्ला से भी तेज है।
Renault 5 की स्पेसिफिकेशन
अगर हमे इस कार के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो कंपनी ये कार को 2024 के मध्य में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इस कार की कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन कंपनी इस कार को लगभग 25,000 यूरो से शुरू करने की उम्मीद है। ये कार में हमे 40 या 52 किलोवाट-घंटे की बैटरी देखने को मिलने वाली है और इसके साथ ही ये कार हमे 300 से 400 किमी तक की रेंज आसानी से दे देगी।
- 4.4 kWh का बैटरी पैक और अविश्वसनीय डिजाइन के साथ आ रही हैं TVS X ईवी स्कूटर
- क्लासी फीचर्स और कई आधुनिक Ai सुविधाओं के साथ आई न्यू Maruti Suzuki Brezza
- Tata Tiago की नईया डुबोने आई न्यू Maruti Suzuki Baleno
- लग्जरी लुक और सस्ती कीमत पर अपने घर आज ही लाए Yamaha R15 बाइक
- 450 किलो मीटर की रेंज और धुरंधर डिजाइन के साथ कम कीमत पर मील रही हैं Tata Punch EV