Mahindra Thar EV:- आज में आपके लिए महिंद्रा कंपनी की लेटेस्ट फोर व्हीलर Mahindra Thar EV कार की जानकारी लेके आया हूँ। जो की अपने आधुनिक फीचर्स और ऑफ रोअडिंग के लिए हर जगह बहुत ज्यादा फेमस है। अगर आपको भी इस कार के बारे में जानना है तो आप हमारे इस रिपोर्ट को पूरा जरूर पढ़े।
Mahindra Thar EV की कीमत
Mahindra Thar EV की कीमत कंपनी ने मात्र Rs 18.49 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। अपने इस धांसू फीचर्स और लाजवाब बैटरी पावर की वजह से ये कार मार्केट में लॉन्च होते ही बहुत सी तगड़ी कारों को कड़ी टक्कर देने में सक्षम रही है।
Mahindra Thar EV के धांसू फीचर्स
Mahindra Thar EV की धांसू प्रदर्शन के लिए कंपनी ने इसमें आरामदायक और विशाल केबिन, प्रीमियम सजावट, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो और पावर मिरर, क्रूज कंट्रोल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, लेदरette सीटें और एंबिएंट लाइटिंग जैसे प्रीमियम और धांसू फीचर्स आपकों इस कार में देखने को मिलने वाला है।
Mahindra Thar EV का बैटरी और पावर
कंपनी ने Mahindra Thar EV की बेहतर प्रदर्शन के लिए इसमें 55 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक और एक शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया है जो की ये कार को 130 bhp का पावर और 320 Nm का टॉर्क पैदा करने में मदद करता है और इसके साथ ही ये कार हमे 400 किलोमीटर तक की रेंज बहुत आराम से देता है।
Mahindra Thar EV का शानदार इंटीरियर
Mahindra Thar EV की अच्छी डिज़ाइन के लिए कंपनी ने इस बाइक मेंएक नया डैशबोर्ड, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो और पावर मिरर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे और बहुत से धांसू फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Mahindra Thar EV का कलर ऑप्शन
Mahindra Thar EV में आप को एवरेस्ट व्हाइट, रेज रेड, स्टील्थ ब्लैक, डीप फ़ॉरेस्ट, डेजर्ट फ़्यूरी, डीप ग्रे, रॉकी बेज, अक्वामरीन, मिस्टिक कूपर और नापोलि ब्लैक जैसे और बहुत से धांसू कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़ें:-
- Honda ने अपनी 125 सीसी बाइक के नक्शे को किया चेंज, नए फीचर्स जान नहीं होगा विश्वाश
- 212 Km की रेंज और 105 Km की टॉप स्पीड के साथ Ola के शेयर गिराने आई Simple Energy One
- India’s most affordable car: खरीदना है सस्ता कीमत पर आने वाली लग्जरी कार देखे ये लाजवाब ऑप्शन
- Bajaj Chetak 3501 vs Ather Rizta Z: जाने कौन है आपके लिए बेस्ट और किफायती !
- अब बजेगा Made In India का डंका Land Rover ने अपनी पहली Range Rover Sport को किया लॉन्च