BYD eMAX 7: बेस मॉडल Toyota Innova की शकल लेकर मार्केट में उतार चुकी हैं BYD की इलेक्ट्रिक कार eMAX 7 कार। जिसमें फुल लग्ज़री और धांसू फीचर्स मिलता हैं। इसकेे साथ ही यह कार एक सेवन सीटर कार हैं।
BYD eMAX 7 का बैटरी पैक और रेंज
BYD eMAX 7 में हमें दो बैटरी पैक मिलता हैं पहला 71.8 किलो वाट का जो 201 Bhp का पावर के साथ 310 Nm का टॉर्क पैदा करता हैं। इस बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 530 किलो मीटर का रेंज निकालती हैं। और दूसरा 55.4 किलो वाट का बैटरी पैक जो की 161 Bhp का पावर के साथ 310 Nm का टॉर्क पैदा करता हैं। यह बैटरी पैक एक बार फुल चार्ज होने पर 420 किलो मीटर का रेंज निकालती हैं।
BYD eMAX 7 के कंटाप फीचर्स
BYD eMAX 7 में हमें ग्लास पैरानोमिक सनरूफ, 12.8 इंच का लाईट रोटेबल इन्फोमेंट सिस्टम, एलईडी हेड लाइट, एलईडी बैक लाइट, बैटरी की सेफ्टी के लिए इसमें ब्लैड बैटरी टेक्नालॉजी का इस्तेमाल किया गया हैं, ADAS के साथ V2L फीचर्स इस ईवी कार में मिलता हैं।
BYD eMAX 7 के वैरिएंट
BYD ने इस इलेक्ट्रिक कार के पुरे तीन वैरिएंट को लॉन्च किया हैं। पहला BYD eMAX 7 दूसरा BYD India और तीसरा eMAX 7 ।
BYD eMAX 7 की कीमत
BYD eMAX 7 की इंडिया में एक्स-शोरूम कीमत 26.90 लाख रूपये से होती हुई 29.90 लाख रूपये एक्स शोरूम तक पड़ती हैं। जिसकी अगर आप अलग अलग वैरिएंट को लेते हैं तो कीमत में बढ़ोतरी भी हो सकता हैं।
यह भी पढ़ें:-
रापचिक लुक के साथ आई न्यू Tata Altroz Racer कार
इस नवरात्री 22 हजार में Hero Passion Xtec को लाए घर
स्टाइलिश लुक के साथ इस नवरात्री आई Bajaj Pulsar NS160