Bajaj Pulsar NS400Z: भारतीय बाइकर्स की दिलों पर अपना कब्जा जमाने Bajaj ने अपनी न्यू मॉडल 2024 Bajaj Pulsar NS400Z को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है इस बाइक को bajaj ने Royal Enfield Classic 350 जैसी बाइक को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
Bajaj Pulsar NS400Z के बावल फीचर्स
Bajaj की न्यू लॉन्च न्यू मॉडल Bajaj Pulsar NS400Z में हमें LED डिजीटल कलस्टर जिसमें आपको मोबाइल फोन कनेक्टिविटी से रियल टाइम माइलेज का अपडेट मिलता हैं इसके आलावा ड्यूल ABS चैनल, LED हेड लैंप, LED टेल लैंप्स, एलईडी DRLs के साथ टर्न बाई टर्न इंडीकेटर, वेट मल्टीपल एसिस्ट और स्लीपर क्लच सिस्टम, फ्रंट में USD फ्रॉक और बैक में मल्टी स्टेप एडजस्टेब मोनोसॉक, 12 लीटर का फ्यूल टैंक जैसे फीचर्स देखने मिलता हैं।
Bajaj Pulsar NS400Z का इंजन पावर
इस दमदार बाइक में Bajaj ने अपना लिक्विड कोल्ड 373 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को शामिल किया गया हैं जिसके कारण से यह बाइक 40 Ps का हॉर्स पावर और 35 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं। इस बाइक में हमें पावर के लिए 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स मिलता हैं।
Bajaj Pulsar NS400Z की कीमत
अगर आपको भी अपने लिए या अपने भाई के लिए एक स्पोर्ट्स बाइक को खरीदना चाहते हैं तो अपके लिए Bajaj ने अपनी Bajaj Pulsar NS400Z को केवल 1.8 लाख रूपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया है।
Bajaj Pulsar NS400Z का कलर ऑप्शन
Bajaj की 2024 मॉडल Bajaj Pulsar NS400Z में कंपनी ने चार कलर ऑप्शन को शामिल किया है जिसमें हमें Glossy Racing Red, Pewter Grey, Pearl Metalic White, Brooklyn Black
यह भी पढ़ें:-
Tata Curvv का माहोल खराब करने आ रही हैं Mahindra BE09 कार
टना-टन फीचर्स के साथ लॉन्च हुई न्यू KTM Duke 250 बाइक
10 मिनट के चार्ज पर 100 किलो मीटर की रेंज के साथ आई Hyundai IVECO पिकअप
लग्जरी फीचर्स के साथ मार्केट में आई MG Hector Snowstorm Edition