KTM Duke 250: KTM भारत में सबसे ज्यादा स्पोर्ट्स बाइक बेचने वाली कंपनी में से एक हैं।KTM ने फिलहाल में ही अपनी नई 2024 मॉडल KTM Duke 250 बाइक को टना-टन फीचर्स से लैस कर लॉन्च किया है। यह स्पोर्ट बाइक रह और Yamaha MT-15 जैसी बाइक को टक्कर देगी।
KTM Duke 250 का टाना-टन फीचर्स
KTM की नई 2024 मॉडल बाइक KTM Duke 250 में हमें फुली एलईडी हेड लाइट सेटअप, ड्यूल ABS चैनल, क्विक सिफटर सिस्टम, 5 इंच का डिजिटल LCD डिस्प्ले जिसमें फोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रियल टाइम माइलेज इंडीकेटर, टर्न बाई टर्न इंडीगेटर शो करता है, असिस्टेंट स्लीपर क्लच सिस्टम जैसे फीचर्स इस स्पोर्ट बाइक में देखने मिलता हैं।
KTM Duke 250 की कीमत
अगर आप भी KTM की एक स्पोर्टस बाइक को लेना चाहते हैं और वो भी बजट कीमत पर तो KTM की 2024 मॉडल KTM Duke 250 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.0 लाख रूपये हैं।
KTM Duke 250 का इंजन और पावर
2024 लेटेस्ट मॉडल KTM Duke 250 में आपकों लिक्विड कोल्ड 248.7 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन मिलता हैं जिसकी मदद से यह स्पोर्ट्स बाइक 30 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 24 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करती हैं।
KTM Duke 250 का माइलेज और टॉप स्पीड
न्यू मॉडल KTM Duke 250 बाइक एक स्पोर्ट्स बाइक होते हुए भी एक लीटर पेट्रोल में 30 Kmpl तक का माइलेज निकाल कर दे देती हैं । वही इस बाइक की टॉप स्पीड 180 Kmph की हैं।
KTM Duke 250 की खूबियां
KTM Duke 250 जो 2024 में लॉन्च हुई हैं अगर हम उसकी बात करें तो यह बाइक एक स्पोर्ट्स बाइक है जो किसी भी ऊबड़ खाबड़ सड़क पर आसानी से मखन की तरह चल लेती हैं और इस बाइक को KTM ने Yamaha R15 और Yamaha MT-15 जैसी बाइक को मार्केट से निकाल फेकने के लिए लॉन्च किया गया हैं।
यह भी पढ़ें:-
मां दुर्गा के आगमन पर आप भी लाइए आपने घर MG Windsor EV कार
लग्जरी फीचर्स के साथ मार्केट में आई MG Hector Snowstorm Edition
BSA Gold Star 650 बाइक का बाजा बजाने आई Super Meteor 650
489 Km की रेंज, लग्जरी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Tata Nexon EV