Maruti Suzuki eVX Electric SUV : भारतीय बाजार की सबसे ज्यादा सेलिंग कंपनी मारुति सुजुकी अब इस साल में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है, कंपनी की ये कार ADAS के साथ आने वाली है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार के डिजाईन में बहुत ज्यादा धियान दिया है।
टाटा,हुंडई ,महिंद्रा,किआ,एमजी ये सब बहुत ही फेमस ऑटो ब्रांड है। ये सब कंपनियाँ इलेक्ट्रिक cars बनती है। इन सभी कंपनियों में से सबसे बड़ी मारुति सुजुकी का नाम भी शामिल है। अब आपका इंतज़ार खतम होने वाला है क्योकि अब मारुति अपनी eVX पर बहुत ज्यादा धियान दे रही है। इस कार के लांच होते ही मारुती कंपनी भी इलेक्टिक फोर-व्हीलर ब्रांड्स की फेहरिस्त में शामिल हो जायगी।
मारुति के इस इलेक्ट्रिक कार का लोग बहुत दिनों से इंतजार कर रहे है। और साथ ही दूसरी तरफ मारुति भी eVX को जल्दी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस रिपोर्ट के मुताबिक इस नई इलेक्ट्रिक कार को पहली बार टेस्टिंग के समय देखा गया था। मारूति द्वारा कहा जा रहा है की ये कार को 2024 के आखिर तक लॉन्च करदिया जाएगा।
Read Also:- मारुती Alto हुई पूरी तरह से अपडेट, देखे इसका नया लुक और जाने इसके दमदार फीचर्स
Maruti Suzuki eVX में ADAS
टोयोटा भी अब मारुति eVX के जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने जा रहा है। जापान की ऑटो कंपनियाँ से पहले मारुति की इलेक्ट्रिक कार आने वाली है। इस कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे एडवांस फीचर्स भी दिया गया है। इसकी लेटेस्ट तस्वीर के आधार पर eVX का लुक उसके कॉन्सेप्ट से थोड़ा अलग होगा।
Maruti eVX का शानदार डिजाईन
कंपनी लागत बचाने के लिए eVX के फ्रंट और ग्रिल में पहले की कारो से मिलता जुलता ग्रिल लगा सकती है। इस कार के ग्रिल के ऊपरी हिस्से में ADAS की रडार सिस्टम लगाया जा सके। अगर ऐसा होजाए तो ये कार एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस मारुती की ये पहली कार होने वाली है। ये कार के साइड से इसका डिजाईन कॉन्सेप्ट वर्जन जैसा हो सकता है।
Read Also:- इस चीनी कार से डरता है अमेरिका, 2 सेकेंड में पकड़ती है 100 Km की स्पीड, कीमत भी ज्यादा नहीं
Maruti eVX: की बैटरी-रेंज
इस कार में 45kWh या 60kWh की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस कार को एक बार फूल चार्ज करने के बाद ये कार लगभग 550 किलोमीटर तक की रेंज आसानी से देदेगी। लुक और डिज़ाइन MG ZS EV की तरह इलेक्ट्रिक एसयूवी को कड़ी टक्कर देगी।
इस कार का मुकाबला MG ZS E समेत अपकमिंग Hyundai Creta EV, Curvv EV, Honda Elevate EV और Mahindra BE.05 जैसी बहुत सी इलेक्ट्रिक एसयूवी से होने वाली है।