Maruti Eeco का न्य CNG मॉडल मार्केट में धूम मचाने आ रहा है। ये कार ABS फीचर्स के साथ टाटा की बजाई बैंड इस महीने 29,000 का किया फायदा। कंपनी इस कार पर इस महीने 29,000 रुपए का प्रॉफिट दे रही है। ये कार अपनी सेगमेंट की ऐसी कार है जिसके सामने अभी तक कोई कार नहीं है। कंपनी ये कार को पेट्रोल और CNG दोनों मॉडल में लॉन्च करने जा रही है
ये कार को आप Shell, Ambulance Cargo जैसे वैरिएंट में भी खरीद सकते है। ये कार को हर महीने 10 हजार से ज्यादा कोई खरीद ते है।
new Maruti Eeco की सेफ्टी फीचर्स
कंपनी इस कार में सेफ्टी के लिए हमे 11 से भी ज्यादा फीचर्स दे रही है, जो की हम सभी के सेफ्टी के लिए है। कंपनी ने इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, इंजन इमोबिलाइजर, दरवाजों के लिए चाइल्ड लॉक, सीट बेल्ट रिमाइंडर, EBD के साथ ABS, डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए है।
new Maruti Eeco की फीचर्स
कंपनी ने इस कार को पहले के मुकाबले अब इसे थोड़ा मॉर्डन भी बना दिया है। अब इस नई ईको में अब कंपनी ने स्टीयरिंग व्हील और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे नए फीचर्स को भी लगाया है। ये दोनों यूनिट को कंपनी ने अपने एस-प्रेसो ओर सेलेरियो से लिया है और साथ ही कंपनी ने इस बार कार में दिए जाने वाले स्लाइडिंग AC कंट्रोल को भी नई रोटरी यूनिट में बदल दिया है। इन सब नए फीचर्स के कारन अब ये कार पहले के मुकाबले अब बहुत अच्छी हो गई है।
new Maruti Eeco का शानदार इंटीरियर
इस नई ईको के डायमेंशन की अगर बात करे तो पहले वाली ईको की लंबाई 3,675mm, चौड़ाई 1,475mm और ऊंचाई 1,825mm थी। इसके एम्बुलेंस वर्जन की ऊंचाई 1,930mm थी। कंपनी ने इस ईको के पहले वाले G12B पेट्रोल मोटर को नई K सीरीज 1.2-लीटर इंजन में बदल दिया है। इस नई ईको को कंपनी 13 वैरिएंट में लॉन्च करने वाली है। जिसमे 5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस बॉडी जैसे वेरिएंट शामिल है।
New Maruti Eeco की दमदार माइलेज
ये नई ईको हमे पेट्रोल से मैक्सिमम आउटपुट 80.76 PS और 104.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करके देती है और वही CNG घटकर 71.65 PS और 95 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर लेती है। इसका टूर वैरिएंट हमे 20.2 km/l और CNG के लिए 27.05 km/kg का माइलेज दे देगी। वहीं ये पैसेंजर ट्रिम में पेट्रोल के लिए 19.7 km/l और CNG के लिए 26.78 km/kg तक का माइलेज दे देती है।
- Suzuki Fronx की बिदाई करने नए अंदाज़ में आई Toyota Urban Cruiser Taisor
- Curvv EV का हिसाब-किताब करने आ गई हैं Mahindra XUV 400 EV
- केवल 2 लाख की कीमत पर अपने लिए बुक करें Kia Carnival एसयूवी
- गजब के फीचर्स के साथ लॉन्च हुई यामाहा की बाइक Yamaha MT-15
- तबाही लुक और ज्यादा फीचर्स के साथ Hyundai Venue ने की एंट्री