Suzuki GSX-8S: Maruti Suzuki ने अब कार के साथ ही बाइक के भी मार्केट पर अपना दब-दबा बढ़ने के लिए अपनी नई बाइक Suzuki GSX-8S को धुरंधर फीचर्स और धमाके दार पावर के साथ लॉन्च कर दिया हैं। इस बाइक के लॉन्च होते ही लोगो के मन में KTM की बिक्री गिराने का डर लगा हुआ हैं। तो आइए फ्रेंड्स जानते हैं क्या-क्या खाश हैं इस न्यू स्पोर्ट्स बाइक में।
Suzuki GSX-8S की कितनी है कीमत
Suzuki GSX-8S को सुजुकी ने आपके लिए केवल 6.2 लाख रूपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया हैं। इस की कीमत Yamaha MT-07 और KTM Duke 890 जैसी बाइक से काफी कम है और पावर में उसकी बाप है यह बाइक।
Suzuki GSX-8S का शक्तिशाली इंजन
Suzuki GSX-8S में आपकों लिक्विड ऑयल कोल्ड 789 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन मिलता हैं। जिससे Suzuki GSX-8S बाइक कुछ सेकेंड में ही 0 से 100 की टॉप स्पीड चेस कर लेती हैं। इसके साथ ही यह आपकी इंजन की सहायता से 85.6 Bhp का पावर और 81.3 Nm का टॉर्क पैदा करता हैं।
Suzuki GSX-8S का लाज़वाब फीचर्स
Suzuki GSX-8S को सुजुकी कंपनी ने काफी दमदार फीचर्स से लैस किया हैं। जिसमें हमें एलईडी हेड लाइट, एलईडी बैक लाइट, कलर TFT डिजीटल डिस्प्ले जिसमें हमें क्रूज कंट्रोल, फोन कनेक्टिविटी सिस्टम, रियल टाइम माइलेज इंडीकेटर, बाइक की स्पीड और टन इंडीकेटर लाइट देखने मिलता हैं। इसके अलावा इस कार आपको रेयर सस्पेंशन और मोनो शॉक अब्जॉर्ब मिलता हैं जो इस बाइक को बैलेंस रखने में मदद करता हैं।
Suzuki GSX-8S किसको देगी इंडियन मार्केट में टक्कर
Suzuki GSX-8S बाइक इंडियन मार्केट में Honda की Hornet 750 बाइक, KTM की Duke 790 बाइक, Yamaha की MT-07 बाइक, Kawasaki की Z650 बाइक और Ducati Monster जैसी स्पोर्ट्स बाइक को टक्कर देने वाली हैं यह Suzuki GSX-8S बाइक
यह भी पढ़ें:-
2500 की मंथली EMI पर इस दिवाली अपने घर लाएं Tunwal Strom ZX ईवी स्कूटर
बूस्ट फीचर्स और नए डिजाइन के साथ लॉन्च हुई न्यू TVS Raider iGO बाइक
13,000 रूपये के डिस्काउंट पर मिल रहा हैं Honda SP Shine 160