Mahindra Scorpio X Picupk Truck: महिंद्रा अब भारतीय बाजार में अपनी न्यू स्कॉर्पिओ को बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है। इस कार के लिए कंपनी ने ‘Scorpio X’ नाम का ट्रेडमार्क को अपना बना लिया है। इस कार का मुकाबला अभी से ही Toyota Hilux और Isuzu Dmax जैसी कारों से की जा रही है।
Mahindra Scorpio X Trademark: महिंद्रा ने कुछ टाइम पहले ग्लोबल पिकअप ट्रक को सबके सामने पेश किया था। जिस कारण से महिंद्रा कंपनी अभी बहुत आगे चल रही है। महिंद्रा ने अपनी न्यू स्कॉर्पिओ के लिए Scorpio X नाम का ट्रेडमार्क को रजिस्टर कर लिया है। महिंद्रा ये नाम से बहुत ही शानदार पिकअप ट्रक को लॉन्च कर सकती है। जो की बहुत ही शानदार होने वाली है।
Scorpio X: महिंद्रा की तीसरी स्कॉर्पियो
ये कार महिंद्रा स्कॉर्पिओ की तीसरी मॉडल होने वाली है। अगर हम इस कार की बात करे तो कंपनी इस कार के डिजाइन को ऑफ-रोड कैपेसिटी पर ही बेस्ड रख सकता है। इस कार में बहुत सी चीज़े स्कॉर्पिओ एन से मिलती जुलती है।
इस कार में कंपनी ने 2 ADAS, सेमी-ऑटोमैटिक पार्किंग, 5जी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी दिए है और इसके साथ ही इस कार के सेफ्टी और आराम के लिए सनरूफ और ट्रेलर स्वे मिटिगेशन जैसे फाइटर्स भी दिया गया है।
Scorpio X: की संभावित स्पेसिफिकेशंस
Scorpio X में कंपनी ने जेन 3 ऑल एल्युमीनियम mHawk डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आ सकता है। कंपनी इस कार को लॉन्च करने के बाद इसका पेट्रोल वर्ज़न को भी लॉन्च कर सकता है।
कब तक होगी लॉन्च ?
ये कार महिंद्रा के लिए बहुत ही खास हो सकती है। कंपनी इस कार को सबसे पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकती है। उसके बाद इस कार को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जायेगा।