Yamaha PG-1: अगर आप एक दुकानदार हैं और अपने समान को एक जगह से दूसरी जगह लेजाने के लिए एक सस्ती टिकाऊ और ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक को लेना चाहते हैं तो अपके ही लिए यामाहा ने अपनी नई बाइक Yamaha PG-1 को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को यामाहा ने टीवीएस की लूना को टक्कर देने के वास्ते लॉन्च किया है।
Yamaha PG-1 के फीचर्स
इस बाइक को TVS की लूना को टक्कर देने के लिए Yamaha ने इसमें राउंड हेलोजन हेड लाइट के साथ राउंड टेल लाइट, स्प्लीट टाइप सीट और सीट के नीचे बाइक का 5.1 लीटर का फ्यूल टैंक, एनालॉग कंसोल जिसमें फोन कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है, ट्यूब वाले टायर जैसे फीचर्स को इसमें शामिल किया है।
Yamaha PG-1 का इंजन
इस बाइक को एक खीचाव बाइक बनाने के लिए Yamaha ने इसमें अपना एयर कोल्ड 114 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को फीचर किया है। जिससे यामाहा की यह बाइक 9 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 9.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करती हैं। वही दूसरी ओर यह बाइक 100 Kmph की रफ्तार से सड़क को साफ कर सकती हैं।
Yamaha PG-1 की कितनी हैं कीमत?
इस बाइक को अगर आप अपने काम को लेकर खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दूं की इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत इंडिया में 78 हजार से 89 हजार रूपये तक होने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:-
TVS Rider को उसकी औकात दिखाने लांच हुई न्यू Bajaj Pulsar 125
ड्यूल चैनल ABS के साथ कम कीमत पर लांच हुई TVS Apache RTR 160
54 Kmpl की माइलेज के साथ TVS Jupiter को टक्कर देने आई Hero Destini 125
डिस्क ब्रेक और फोन कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हुई Hero Splendor Plus Xtec