Kawasaki Z400 Launch Date In India & Price: इंडियन मार्केट में आज कल सभी लोगों को Kawasaki की बाइक्स बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है। इस चीज़ को देखते हुए कंपनी ने Kawasaki Z400 को लॉन्च करने का फैसला लिया है। जो की Kawasaki के फेन्स के लिए ये रिपोर्ट बहुत ही बड़ी खुशखबरी होने वाली है।
अगर हम इस बाइक की बात करे तो ये बाइक बहुत ही पावरफुल इंजन और बहुत ही शानदार लुक के साथ आने वाली है। इसलिए आज हम इस रिपोर्ट में आप सभी को इस बाइक के एडवांस फीचर्स और दमदार इंजन के बारे में बताने जा रहे है।
Kawasaki Z400 की लॉन्च डेट
Kawasaki बहुत जल्द ही अपनी बाइक Kawasaki Z400 को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। अगर हम इस बाइक के लॉन्च डेट की बात करे तो अभी तक कंपनी के तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन हमे कुछ मीडिया रिपोर्ट से पता चला है की ये बाइक November 2024 तक में लॉन्च हो सकती है।
Kawasaki Z400 की कीमत
ये बाइक अभी तक इंडियन मार्केट में लॉन्च नहीं हुआ है। अगर हम इस बाइक के कीमत की बात करे तो अभी तक कंपनी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन हमे कुछ मीडिया रिपोर्ट से पता चला है की कंपनी इस बाइक की कीमत 4 लाख रूपये एक्स-शोरूम रख सकती है।
Kawasaki Z400 की Specification
Bike Name | Kawasaki Z400 |
Kawasaki Z400 Launch Date In India | November 2024 (Expected) |
Kawasaki Z400 Price In India | ₹4 Lakh(Estimated) |
Kawasaki Z400 Engine | 296cc Liquid Cooled Parallel Twin Engine |
Power | 103 PS |
Torque | 138 Nm |
Transmission | 6 Speed Gearbox |
Kawasaki Z400 Features | Digital instrument cluster, dual-channel anti-lock braking system (ABS), slipper clutch |
Kawasaki Z400 की दमदार इंजन
इस बाइक में कंपनी ने बहुत ही पावरफूल इंजन का इस्तेमाल किया है। अगर इस बाइक के इंजन की बात करे तो कंपनी ने इसमें 399cc का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, पैरेलल ट्विन इंजन को लगाया है। जो की हमे 48 PS की Power और साथ ही 38 NM का टॉर्क आसानी से जनरेट कर लेता है और इसके साथ ही कंपनी ने इस बाइक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया है।
Kawasaki Z400 की शानदार डिजाइन
इस बाइक को स्टाइलिश लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें एलईडी हेडलैम्प और टेललैम्प, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट और अलॉय व्हील जैसे चीजों का इस्तेमाल किया है।
Kawasaki Z400 की एडवांस फीचर्स
कंपनी ने इस बाइक में बहुत से एडवांस फीचर्स को एड किया है। जो की इस बाइक को बहुत ही शानदार बनाती है। कंपनी ने इस बाइक में LED हेडलाइट और टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एनालॉग टैकोमीटर, एलईडी टर्न सिग्नल, गियर इंडिकेटर, डुअल-चैनल ABS जैसे बहुत से फीचर्स दिया है।
- KTM की लूंगी से आग निकालने आई Yamaha FZ-F1 V3 बाइक
- 50 Kmpl के माइलेज के साथ इस नवरात्रि तहलका मचाने आई KTM Duke 125 बाइक
- शक्तिशाली इंजन और लग्ज़री फीचर्स के साथ आने वाली हैं Tata की Tata Altroz Facelift
- Creta का पत्ता साफ करने आ रही हैं Renault Dacia कार
- भारत की सबसे 400 cc बाइक Bajaj Pulsar NS 400Z के जानें डिटेल