Mahindra Bolero Neo Plus महिंद्रा कुछ ही टाइम में इंडियन मार्केट के साथ पुरे ग्लोबल मार्केट में तहलका मचाने वाला है क्योकि महिंद्रा अब बहुत से न्यू कार के लॉन्च करने की घोषणा कर रहा है। कुछ ही महीने में महिंद्रा अपनी सबसे फेमस कार महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस को लॉन्च करने जा रहा है।
Mahindra Bolero Neo Plus Launch Date: कुछ समय से भारत में महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस की टेस्टिंग हो रही है और साथ ही बहुत से लोगो को इस कार का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। हमे कुछ मीडिया रिपोर्ट से पता चला है की कंपनी इस कार को सितंबर तक में लॉन्च कर सकती है। ये कार हम लोगों को 7-9 सीट ऑप्सन में देखने मिलने वाली है।
वैसे तो भारतीय बाजार में महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो की बंपर सेम होती है और ये दोनों कार की एक्स-शोरूम कीमत कंपनी ने 10 लाख रूपये रखी है। कुछ रिपोर्ट से हमे पता चला है की ये कार को कंपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक से ऊपर रखने वाली है।
ये कार को कंपनी केवल टियर 2 सिटीज जैसे ग्राहकों की पसंद को देखते हुए मार्केट में पेश करने वाली है। अगर हम मीडिया रिपोर्ट्स की बात माने तो महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस को कुल 7 वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इन सब में एंबुलैंस वेरिएंट भी शामिल है। ये सब को 7 से 9 सीट कॉन्फिगरेशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
आने वाली महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस में हम सभी को 2.2 लीटर 4 सिलिंडर डीजल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की हमे 120 Ps तक की मैक्सिमम पावर आसानी से जनरेट कर लेता है। इस कार में कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया है। ये इंजन स्कॉर्पियो में भी इस्तेमाल किया गया है।
महिंद्रा ये कार को 15 अगस्त के दिन दक्षिण अफ्रीका में ग्लोबल इवेंट में बहुत से फ्यूचर प्रोडक्ट को अनवील करने जा रहा है, जिसमे हम सभी को थार इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ स्कॉर्पियो-एन पर बेस्ड लाइफस्टाइल पिक-अप और साथ ही महिंद्रा बहुत सी और भी कारो के बारे में घोषणा कर सकती है।
- 331 Km की जर्बदस्त रेंज और लक्जरी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई MG Windsor EV
- डिजीटल डिस्प्ले और डिस्क ब्रेक के साथ आई TVS Radeon बाइक
- Ola की लैला उड़ाने Honda लेकर आ रही हैं Activa Electric स्कूटर
- Bullet की हवा निकालने मार्केट में आइ TVS Ronin
- Kawasaki ZX10r को मार्केट से निकालने KTM ने लॉन्च किया 1390 Super Duke