Anant Ambani Wedding Car’s Collection: अंबानी के चहिते बेटे अनंत अंबानी के शादी के काफिले में 60 करोड़ रुपये के कारों का काफिला शामिल था। जिसमे एक से एक लक्ज़री कारें शामिल थे। अनंत अंबानी अपनी नई Rolls Royce Cullinan में बैठे हुए थे।
कौन-कौन सी कार थी अनंत अंबानी के काफिले में ?
अनंत अंबानी के काफिले मेंरोल्स रॉयस कलिनन और रोल्स रॉयस फैंटम सबसे आगे फूलों से सजी हुई चल रही थी वही उसके पीछेरेंज रोवर्स, मर्सिडीज G63, Fortuner, Gloster जैसी गाड़िया उसके सुरक्षा के लिए उनके पीछे चल रहे थे।
कौन-कौन सी कार में सवार थे दूल्हे राजा ?
अनंत अंबानी अपनी शादी में रोल्स रॉयस कलिनन “ईआर और ईपी 1” में सवार थे वही उनके पीछे एक गुलाबी रंग की फूलों से सजी हुई रोल्स रॉयस फैंटम भी चल रही थी।
Also read: ये चाचा तो चाचा-चौधरी निकले, साइकिल को ही बना डाला इलेक्ट्रिक बाइक ‘देखे वीडियो’
Also read: Uber ने आयोध्या में पेश किया अपना Uber EV ऑटो, माननीय CM योगी ने दिखाई हरी झंडी