Kinetic Green Zing: आज कल महंगाई के कारण लोग पेट्रोल से चलने वाली स्कूटर को छोड़ के इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाना ज्यादा पसंद करने लगे है। ये ही कारण से आज कल लोगो के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग काफी बढ़ रही है। अगर इसी बीच Kinetic Green Zing इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात किया जाए तो ये अपनी कंपनी का सबसे खास डिजाइन वाला स्कूटर है। इस स्कूटर में कंपनी ने बेहतरीन बैटरी का इस्तेमाल किया है। इस कारण से स्कूटर में लम्बी ड्राइव रैंज भी मिलती है।
कंपनी ने इस स्कूटर में बहुत से एडवांस फीचर्स को भी ऐड किया है। जिस कारण से इस स्कूटर को चलाने का एक्सपीरयंस बहुत बढ़ जाता है। अगर आपको भी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना है तो आप सही जगह आए है क्युकी हम आज इस रिपोर्ट में आपको इस स्कूटर की सारी जानकारी देने वाले है।
Kinetic Green Zing बैटरी पैक
Kinetic Green Zing इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 60V, 22Ah की क्षमता वाला बैटरी का इस्तेमाल किया देखने को मिल जाएगा। इस स्कूटर में लिथियम आयरन बैटरी के साथ कंपनी 250W की पावर वाला इलेक्ट्रिक मोटर दी है। जो की हम सभी को अधिक बिजली प्रदान करके देता है। इस स्कूटर में लगा इलेक्ट्रिक मोटर BLDC की तकनीक पर बना है।
ये स्कूटर की बैटरी को हम किसी भी चार्जर की मदद से 3 घंटो में फुल चार्ज कर सकते है। ये स्कूटर की रेंज और स्पीड की बात की जाए तो ये एक बार चार्ज होने पर 80 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इस स्कूटर में कंपनी ने 45 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड भी दी है और साथ ही कंपनी ने इस स्कूटर के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक भी दिया है।
Kinetic Green Zing डिज़ाइन
Kinetic Green Zing का लुक आपको काफी स्टाइलिश देखने को मिलेगा। डिजाइनिंग और फोक के मामले में यह Scooter बाकी Electric Scooter से थोड़ा बेहतर होने वाला है। साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाता है।
Kinetic Green Zing के फीचर्स
Kinetic Green Zing के फीचर्स की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर और डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे बहुत से एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, जो इस स्कूटर और भी दमदार बनाती है।
Kinetic Green Zing की कीमत
इस स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो ये इसकी 71,500 शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत है और साथ ही इस की टॉप मॉडल की कीमत 84,990 रूपये है। तो यदि आप भी कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे है तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए बेहतर विककल्प साबित हो सकता है।
- Honda ने अपनी 125 सीसी बाइक के नक्शे को किया चेंज, नए फीचर्स जान नहीं होगा विश्वाश
- 212 Km की रेंज और 105 Km की टॉप स्पीड के साथ Ola के शेयर गिराने आई Simple Energy One
- India’s most affordable car: खरीदना है सस्ता कीमत पर आने वाली लग्जरी कार देखे ये लाजवाब ऑप्शन
- Bajaj Chetak 3501 vs Ather Rizta Z: जाने कौन है आपके लिए बेस्ट और किफायती !
- अब बजेगा Made In India का डंका Land Rover ने अपनी पहली Range Rover Sport को किया लॉन्च