Yamaha FZ-S:Yamaha ने इस बार सबसे हट कर TVS Rider की कीमत पर अपनी न्यू Yamaha FZ-S को हिंदुस्तान के मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में यामाहा ने 2024 की सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है। जिससे इस बाइक की लुक और डिजाइन काफी बेहतरीन हो गया हैं।
Yamaha FZ-S Features
Yamaha की इस बाइक की फीचर्स की अगर हम बात करें तो इस बाइक में यामाहा ने LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का उपयोग किया है जो इस सेगमेंट में आने वाली बाइक में कम ही देखने को मिलती हैं इसके साथ इसमें आपको बैक एडजस्टेबल मोनो शॉक फ्रंट सस्पेंशन डिस्क ब्रेक एबीएस सिस्टम जैसे फीचर्स को इसमें यामाहा ने इस्तेमाल किया हैं।
Yamaha FZ-S Price
इस बाइक की क़ीमत की अगर हम नजर डालें तो आपको यह बाइक एक्स शोरूम 1.20 लाख रूपये में पड़ने वाली हैं जो TVS Rider की जितनी ही बनती हैं।
Yamaha FZ-S Engine
इस बाइक से सिस्टम हैंग कर देने के लिए यामाहा ने इसमें एयर कोल्ड 149 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को फीचर किया है। जिसके कारण यह बाइक 12.5 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 13.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करती हैं।
यह भी पढ़ें:-
नए अवतार में इंडियन मार्केट में लॉन्च हुई Suzuki Gixxer 250
स्मार्ट और एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हुई New Scorpio Classic S11
ABS और Bluetooth कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हुई Bajaj CT 110 X