Suzuki Gixxer 250: Maruti Suzuki ने कार के साथ साथ अब अपने पैर बाइक इंडस्ट्रीज में भी फैलाने शूरू कर दिया है । मारुति ने हाल ही में अपनी न्यू स्पोर्ट बाइक Suzuki Gixxer 250 को इंडियन मार्केट में जोरो शोरो से लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की लुक और डिजाइन को देख लोग KTM Duke 250 पर सवाल उठाने लग गए है। तो आइए जानते हैं क्या खास है इस बाइक में।
Suzuki Gixxer 250 के आत्धुनिक फीचर्स
सुजुकी ने इस बाइक को सब बाइक से अलग और स्पेशल बनाने के लिए इसमें डिजिटल ओडो मीटर, रेयर एलईडी हेड और टेल लाइट्स, एलईडी DRLs, डायमंड फ्रेम चेसिस, 12 लीटर का डेसिंग स्टाइलिश फ्यूल टैंक, टेलीस्कोपिक स्विंगराम शॉक, ड्यूल डिस्क ब्रेक फीचर, ड्यूल कंफर्टेबल सीट, सिंगल साइलेंसर जैसे आत्धुनिक फीचर आपकों इस बाइक में देखने को मिलता हैं।
Suzuki Gixxer 250 का कलर ऑप्शन
इस बाइक को अधिक आक्रामक बनाने के लिए सुजुकी ने इस बाइक को 2 तबाही कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है मैटेलिक मैट ब्लैक और मैटेलिक ट्रिटन ब्लू।
Suzuki Gixxer 250 का इंजन
इस बाइक को फीचर्स के साथ ही साथ पावर में भी सुजुकी ने नंबर वन बनाया है जिसके लिए इसमें सुजुकी ने 249.5 सीसी एयर कोल्ड सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को फीचर किया है जिससे कारण यह बाइक 27 PS का हॉर्स पावर के साथ 22.6 NM का टॉर्क जेनरेट करती हैं। वही दूसरी ओर इस बाइक की टॉप स्पीड 180 Kmph की हैं।
यह भी पढ़ें:-
स्मार्ट और एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हुई New Scorpio Classic S11
ABS और Bluetooth कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हुई Bajaj CT 110 X
महीने भर की कमाई पर अपने घर लेकर आये KTM Duke 250
Bajaj का बस्ता समेटने Hero ने लॉन्च किया Splendor Plus