Splendor Plus: अगर आप भी अपने किसी काम के वजह से एक बवाल बाइक जिसकी माइलेज अधिक हो पर कीमत कम ऐसी बाइक ढूंढ रहे हैं तो आप खुश हो जाइए क्यूंकि Hero ने अपनी नई बाइक Splendor Plus को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है।इसकी कीमत भी आपके बजट में हैं और यह बाइक एक लीटर में आपकों 72 Kmpl का माइलेज भी निकाल कर देती हैं।
Hero Splendor के मस्त फीचर्स
इस बाइक में हीरो ने काफ़ी तगड़े फीचर्स को इंस्टाल किया है जिसमें आपको सेल्फ स्टार्ट बटन, सिल्म स्प्लिट सिंगल लॉन्ग सीट, डिजीटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चैन ड्राइव ट्रांसमिशन, 9.6 लीटर का डिज़ाइन वाला फ्यूल टैंक, फूली एलईडी लाइट्स, कंफर्टेबल हैंडल बार जैसी सुविधाएं हीरो ने इस बाइक में प्रदान किया है।इस बाइक को हीरो ने Bajaj की 125 cc सेगमेंट बाइक को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
Splender Plus की क्या हैं कीमत?
इस बाइक को अगर आप किसी दुकानी काम या घर के काम को करने के लिए खरीदना चाहते हैं तो इसकी एक्स-शोरुम कीमत 65 से 68.500 हजार रूपये तक हैं।
Splendor Plus का इंजन और पावर
इस बाइक को जबर्दस्त पावर देने के लिए Hero ने इसमें एयर कोल्ड सिंगल सिलेंडर 123.9 cc इंजन को निर्धारित किया है। जिससे यह बाइक 11.3 बीएचपी का HP के साथ 12.2 एनएम का टॉर्क बनाती हैं।
Splender Plus के कलर ऑप्शन
इस बाइक के Hero ने अभी तक 3 कलर ऑप्शन को लोगो के सामने रिवील कर दिया है फायर फ्लाई गोल्डन, बैटल रेड, बंबल बी येलो।
यह भी पढ़ें:-
BSA Gold Star 650 की हेकड़ी निकालने आई Kawasaki Z650RS
Land Cruiser की हालत टाइट करने आई New Nissan Patrol
कम कीमत और ज्यादा माइलेज के साथ लॉन्च हुई Toyota Corolla Cross
मार्केट में लॉन्च हुई 27 kmpl की शानदार माइलेज देने वाली Hyundai Exter
आधुनिक फीचर्स के साथ Bajaj की बाइक का Duke 390 से हो रहा मुकाबला