Toyota Innova Hycross: Toyota ने अपनी नई डिज़ाइन और जबर्दस्त फीचर्स के साथ 2024 की Toyota Innova Hycross को मार्केट में उतार दिया है। इस एसयूवी में Toyota ने लग्जरी इंटीरियर के साथ बाहर भी फूली डिज़ाइन लुक को किया गया हैं। इस एसयूवी को Toyota ने Maruti Ertiga जैसी सेवन-सीटर एसयूवी को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया हैं।
Toyota Innova Hycross के फीचर्स
इस एसयूवी को एक लग्जरी और आकर्षक लुक देने वाली एसयूवी बनाने के लिए Toyota ने इसमें बैक में ओटोमन सीट जो स्लाइड भी होती हैं, पैरानोमिक सनरूफ के साथ मूड लाइटिंग, एक्सीडेंट में खुद को सुरक्षा देने के लिए इसमें आपको 6 एयर बैग्स मिलते हैं, ड्राइव मोड सिलेक्टर बटन के साथ इलैक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, रेयर एसी वेंट जो एसयूवी के तीनो खानों में जाती हैं,
पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 25.6 इंच का इंफोमेंट सिस्टम जिसमें आपको Apple का कार प्ले सिस्टम मिलता हैं, मल्टी जोन ऑटोमैटिक एसी, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा व्यू जैसे लग्जरी और आकर्षक फीचर्स आपको इस एसयूवी में देखने को मिलता हैं।
Toyota Innova Hycross का इंजन और पावर
इस एसयूवी को लक्जरी के साथ-साथ टोयोटा ने एक शक्ति शाली पावर भी दिया है जिसके लिए Toyota ने इसमें 2.0 लीटर पैट्रोल हाइब्रिड इंजन को फीचर किया है जिससे यह एसयूवी 185 PS का हॉर्स पावर के साथ 206 NM का टॉर्क बनाती हैं। जिससे यह एसयूवी 180 Kmph की टॉप स्पीड से भाग सकती हैं।
Toyota Innova Hycross का कलर ऑप्शन
इस एसयूवी को Toyota ने अभी तक इंडिया में सात प्रीमियम कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है जिसमें आपको Ageha Blackish, Avant Grande Bronze, Sparkling Black Pearl Crystal Shine, Attitude Black, Metallic Silver, Platinum White, Super White देखने को मिलता हैं।
Toyota Innova Hycross की कीमत
इस एसयूवी को Toyota ने एक लग्जरी एसयूवी के रूप में लॉन्च किया है जो इंडियन मार्केट में Maruti Ertiga जैसे सेवन-सीटर एसयूवी को टक्कर देगी इस एसयूवी की इंडिया में एक्स-शोरुम कीमत 25.6 लाख रूपये तक हैं।
यह भी पढ़ें:-
सस्ती कार के दाम पर लॉन्च हुई Renault Duster, फीचर्स देखें हो जायेंगे हैरान
450 किलोमीटर की रेंज के साथ मार्केट में तहलका मचाने आई MG ZS EV
केवल 1.99 लाख की कीमत पर Classic 350 को टक्कर देने आई Jawa 42 FJ
Alto 800 की कीमत पर लॉन्च हुई Tata Curvv, फीचर्स जान नहीं होगा यकीन