MG ZS EV:- MG ZS EV के मार्केट में लॉन्च होते ही सभी कारों के निकल रहे है पसीने। क्योंकि MG कंपनी ने इस कार में बहुत से तगड़े फीचर्स का इस्तेमाल किया है और साथ ही ये कार 450 किलोमीटर का धांसू रेंज भी देता है। तो चलिए जाने की कंपनी ने इस कार में कैसे-कैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
MG ZS EV की कम कीमत
MG ZS EV की कीमत कंपनी ने मात्र Rs 21.99 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। इस कार के फीचर्स और बैटरी की वजह से ये कार की कीमत थोड़ी ज्यादा हो गई है। लेकिन फिर भी ये कार को सब कोई बहुत ज्यादा पसंद कर रहे है।
MG ZS EV के धाकड़ फीचर्स
Renault Duster में आप सभी को वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल ब्लूटूथ की, 6 एयरबैग्स, हिल डीसेंट कंट्रोल, TPMS, ESC, पैनोरामिक सनरूफ, अपडेटेड i-Smart कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, एंड्राइड ऑटो, डे-टाइम रनिंग लाइट्स, फॉग लाइट्स, 8-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और एप्पल कारप्ले सिस्टम, कनेक्टिविटी एलइडी हैडलाइट्स ब्रांडेड इंटीरियर, एयरबैग और एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम जैसे बहुत सारे प्रीमियम और लग्जरी फीचर्स देखने को मिलने वाले है।
MG ZS EV की दमदार बैटरी और रेंज
MG ZS EV में कंपनी ने 50.3 kWh का बैटरी पैक के साथ बहुत पावरफुल मोटर का इस्तेमाल किया है। जो की ये कार को बहुत शानदार प्रदर्शन करने में मदद करता है और इसके साथ ही ये कार हमे 430 किलोमीटर से भी ज्यादा की रेंज बहुत आराम से दे देता है।
यह भी पढ़ें:-
550 km की धांसू रेंज के साथ मार्केट में एंट्री करेगी Maruti Suzuki eVX
जबरदस्त फीचर्स वाली MG Windsor Ev को देख उड़ने वाले है सबके होश
610 किलो मीटर की रेंज लेकर मार्केट में बावल मचाने आ रही हैं BYD Seal O6 GT कार
पेट्रोल सुपर कार की नईया डुबाने Xiaomi SUV 7 इंडिया में लेने वाली हैं एंट्री, क़ीमत सिर्फ