Tata Curvv: Tata ने Maruti Alto 800 की कीमत पर अपनी नई कुपे डिजाइन वाली कार Tata Curvv को लॉन्च कर दिया है। जिसमें आपकों पैरानोमिक सनरूफ से लेकर सेंसर टेल गेट ओपन जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं।इस कार को टाटा ने कम कीमत पर लोगों को लैंबोर्गिनी डिजाइन का अनुभव करवाने के लिए लॉन्च किया गया हैं।
Tata Curvv के गजब के फीचर्स
इस कार को एक सबसे स्पेशल कार बनाने के लिए Tata ने इसमें पैरानोमिक सनरूफ,इलेक्ट्रिक सेंसर टेल गेट ओपन एंड ऑफ सिस्टम, लेवल 2 ADAS सिस्टम, वेंटीलेटेड सीट्स, डिजीटल कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजीटल इंफोमेंट सिस्टम, 18 इंच के एलॉय व्हील, ड्यूल अटैच एलईडी टेल लाइट, 3D प्रोजेक्टर हेड लैंप्स जैसे गजब के फीचर्स को टाटा ने इसमें इंस्टाल किया है।
Tata Curvv की कितनी हैं कीमत?
इस कार की कीमत की बात करें तो आपकों यह कार एक्स शोरूम 9.99 लाख रूपये पड़ने वाली हैं जो एक Maruti Alto 800 के जितनी ही होती हैं।
Tata Curvv का इंजन पावर
इस कार को एक लग्जरी कार बनाने के साथ ही साथ टाटा ने इसे एक मिनी ऑफ रोडिंग कार भी बना दिया है । जिसके लिए टाटा ने इसमें तीन इंजन ऑप्शन दिया है 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर T-GDI पेट्रोल इंजन और तीसरा 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन जिससे यह कार 125 बीएचपी का हॉर्स पावर के साथ 260 एनएम का टॉर्क पैदा करती हैं।
Tata Curvv कितनी देगी माइलेज
Tata की यह लेटेस्ट कार Tata Curvv अपनी इंजन की मदद से आपको एक लीटर में 20 से 22 Kmpl का माइलेज निकाल कर देने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:-
अपने सेगमेंट की किंग कहलाने वाली बाइक BMW R 1250 GS ने की मार्केट में धांसू एंट्री
Volkswagen Virtus के धांसू लुक को देख सबके निकल जाएंगे पसीने
60 Kmpl की माइलेज के साथ तहलका मचाने आई Hero Xoom 110
200 Kmph की टॉप स्पीड के साथ KTM की धड़कने तेज करने आई Yamaha MT-09