2024 KTM 890 Adventure: भारत में मिलने वाले सबसे सस्ते बजट स्पोर्ट बाइक का नाम लेते ही जुबान पर सबसे पहले KTM कंपनी का नाम आता है। वही ये कंपनी सस्ते स्पोर्ट बाइक के साथ एडवेंचर बाइक्स भी बनती है, KTM की 390 Adventure पहले से ही बाजार में उपलब्ध है और अब कंपनी KTM 890 Adventure को लॉन्च करने जा रही है।
KTM की इस बाइक को पहाड़ो और एडवेंचर प्रेमिओ के लिए लॉन्च किया जा रहा है, क्यूंकि इस बाइक को ख़राब से ख़राब सड़को, स्टंट, रेसिंग एवं ट्रिप के उपयोग के लायक धयान में रख के बनाया गया है। KTM 890 Adventure में एक बढ़िया 890cc का इंजन मिलने वाला है जिससे इसकी परफॉरमेंस और भी बढ़िया हो जाएगी। तो चलिए जानते है कब होगी KTM 890 Adventure बाइक लांच और क्या कुछ होगी डिटेल्स….!
2024 KTM 890 Adventure की Price
KTM की तरफ से कोई भी जानकारी अभी तक KTM 890 Adventure के बारे में नहीं आया है, लेकिन उम्मीद है की इस बाइक की कीमत 6.5 लाख से लेकर 9 लाख के बिच हो सकती है। KTM 890 Adventure बाइक को पहाड़ो और ख़राब रास्तो पे चलने लायक बनाया गया इसलिए इस बाइक को आप पहाड़ो पर ले जाकर खूब मजे ले सकते है।
2024 KTM 890 Adventure का डिज़ाइन
KTM 890 Adventure की डिज़ाइन की बात करें तो इस बाइक में आपको Adventure 390 की तरह ही डिज़ाइन देखने को मिले जायेगा, बस इसमें एक बड़ा इंजन लगाया गया है। साथ ही बढ़िया ऑफ-रोडिंग के लिए डर्ट टायर, बढ़िया आवाज़ निकलने के लिए बड़ा एग्जॉस्ट, डिजिटल मीटर कंसोल, ड्यूल डिस्क ब्रेक ‘एबीएस के साथ’, LED हेडलाइट, स्लीपर क्लच और भी बहुत कुछ नया इस बाइक में मिल जाता है।
KTM 890 Adventure में माइलेज थोड़ी कम मिलती जिसकी वजह से कंपनी ने इसमें 20 लीटर का टैंक लगाया है, साथ ही सुरछा के लिए कंपनी ने इसमें स्ट्रांग आयल गार्ड भी दिया है।
KTM 890 Adventure की ऊंचाई
KTM 890 Adventure के सीट की ऊँचाई की बात करें तो आपको इस बाइक में 830mm का सीट हाइट मिल जाता है जो की जरुरत पड़ने पर 850mm तक बढ़ाया जा सकता है। साथ इस बाइक में मिलने वाला सीट भी बहुत ही आराम दायक है, जिससे आप इस बाइक पर लम्बे राइड आराम से कर सकते है।
2024 KTM 890 Adventure का इंजन
KTM 890 Adventure को कंपनी ने हर परस्थिति में चलने के लायक बनाया है, इसलिए इसमें आपको KTM की तरफ से आने वाला 889cc का इंजन मिल जाता है। जो की 103 bhp की पावर और 100 nm का टार्क पैदा करता है।
KTM 890 Adventure में मिलने वाले कुछ स्पेशल फीचर्स
KTM 890 Adventure में आपको 21 इंच के आगे हुए 18 इंच के पिछला पहिया मिलने वाला है वो भी डर्ट टायर के साथ। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लीपर क्लच मिल जाता है, जो की इस बाइक की राइड को और भी आरामदायक और मजेदार बना देता है।
- Bajaj Chetak 3501 vs Ola S1 Pro: जानिए किसमे में है अधिक पावर और रेंज
- Honda ने अपनी 125 सीसी बाइक के नक्शे को किया चेंज, नए फीचर्स जान नहीं होगा विश्वाश
- 212 Km की रेंज और 105 Km की टॉप स्पीड के साथ Ola के शेयर गिराने आई Simple Energy One
- India’s most affordable car: खरीदना है सस्ता कीमत पर आने वाली लग्जरी कार देखे ये लाजवाब ऑप्शन
- Bajaj Chetak 3501 vs Ather Rizta Z: जाने कौन है आपके लिए बेस्ट और किफायती !