Kawasaki Z400:- Kawasaki कंपनी ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अपनी सबसे शानदार बाइक्स की लिस्ट में से एक Kawasaki Z400 को लॉन्च करने का फैसला लिया है। जो की एक बहुत ही शानदार बाइक है। क्योकि इसमें आपको शानदार डिजाइन, दमदार इंजन, और आधुनिक तकनीक से लैस सभी फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Kawasaki Z400 की लांच डेट
अगर हम इस बाइक की लॉन्च डेट की अगर बात करे तो। कंपनी ने बताया है की वे अपने इस बाइक को इंडियन मार्केट में अलगे महीने मतलब दिसंबर 2024 को लॉन्च करने वाली है। जो की मार्किट आतें ही अपने सभी टक्कर की बाइक्स को उसकी औकात दिखा देगी।
Kawasaki Z400 में मिलेंगे ये फीचर्स
आप तो जानते ही होंगे की Kawasaki कंपनी अपनी सभी बाइक में बहुत से शानदार फीचर्स का इस्तेमाल करती है। इस ही तरह कंपनी ने इसमें सस्पेंशन टेलेस्कोपिक फ़ॉर्क, 310 मिमी डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ़ 220 मिमी डिस्क ब्रेक, सीट की ऊंचाई 30.9 इंच और हाई-टेंसाइल स्टील का फ़्रेम जैसे फीचर्स को शामिल किया है।
Kawasaki Z400 की कीमत
शानदार फीचर्स के साथ आने वाली इस बाइक की कीमत की बात की जाये तो। आपको बता दे की कंपनी ने इस बाइक की कीमत मात्र 4 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है। ये बाइक Kawasaki कंपनी की बजट कीमत में आने वाली बाइक्स में से एक होने वाली है।
Kawasaki Z400 की इंजन पावर
इस बाइक को कंपनी ने पावरफुल बनाने के लिए इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 399 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया है। जिसकी मदद से ये 49 पीएस की पावर और 38 एनएम का टॉर्क बहुत आराम से पैदा करता है। साथ ही यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
इसे भी पढ़े:-
Benelli 752 S: शानदार अवतार में जल्द लॉन्च होगी की यह शानदार बाइक
Zontes 350E: जाने यह चाइनीज स्कूटर कब आएगी भारत और कितनी होगी कीमत
Yamaha NMax 155: इसके डिजाइन और पावर की जानकारी ले नहीं होगा आपको यकीन
Benelli TNT 600i Price: जानिए लॉन्च डेट, माइलेज और इंजन पावर
Yezdi Roadking Price: जाने कब होगा लॉन्च और क्या मिलेंगी सुविधाएं