Yamaha NMax 155:- Yamaha कंपनी की NMax 155 एक इसी बाइक है जो की अपनी शानदार लुक और फीचर्स की वजह से हर जगह अपनी छाप छोड़ती है। जिसकी वजह से ये स्कूटर लाखों लोगों के दिलों पर राज करती है। साथ ही कंपनी अपनी इस बाइक को मार्केट में जल्द लॉन्च भी करने वाली है।
Yamaha NMax 155 की कीमत
Yamaha NMax 155 मार्केट में मात्र सिंगल वेरिएंट के साथ मार्केट में आती है। जिसकी कीमत कंपनी ने मात्र 1,60,000 रूपये एक्स शोरूम रखने वाली है। जिसकी वजह से ये स्कूटर सभी कोई के बजट में होने वाली है।
Yamaha NMax 155 की इंजन पावर
इस स्कूटर के लाजवाब पावर होने की वजह ये स्कूटर की इंजन है। जिसमे कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 155 cc का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वॉल्व इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की 15 पीएस की पावर और 14.4 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। जो की 1 लीटर पेट्रोल में हमे 48 kmpl की धांसू माइलेज देती है।
Yamaha NMax 155 की लॉन्च डेट
अगर हम इस धांसू स्कूटर के लॉन्च डेट की बात करे तो कंपनी इस स्कूटर को मार्केट में जनवरी 2025 को लॉन्च करेगी। जो की मार्केट में आते ही बहुत सी तगड़ी स्कूटर और बाइक्स को कड़ी टक्कर देने वाली है।
Yamaha NMax 155 की फीचर्स
धांसू इंजन के साथ इस बाइक में हमे बहुत से लाजवाब फीचर्स देखने को मिलता है। जिसमे कंपनी ने एलईडी हेडलाइट, दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक, इसकी सीट चौड़ी और लो फ़्लोर, फ़्रंट लुक मस्कुलर और बोल्ड, ऑटोमैटिक ट्रांस्मिशन और डिस्प्लेसमेंट जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है। जिसकी मदद से ये स्कूटर मार्केट में बहुत से लोगो के दिलो पर राज करता है।
Yamaha NMax 155 की कलर ऑप्शन
Yamaha NMax 155 को आकर्षक और शानदार डिज़ाइन देने के बाद भी कंपनी ने इस बाइक में मैट ब्लैक, मैट ब्लू और मैट व्हाइट जैसे कलर ऑप्शन को दिया है। जिसकी वजह से इस स्कूटर को खरीदने वाले इसे कोई नहीं कलर ऑप्शन में खरीद सकते है।
इसे भी पढ़े:-
Yezdi Roadking Price: जाने कब होगा लॉन्च और क्या मिलेंगी सुविधाएं
Lectrix Nduro: जाने कीमत, रेंज, बैटरी और अन्य फीचर्स की जानकारियां
Hero Destini 125: जाने कीमत, माइलेज और सभी अन्य फीचर्स
भौकाल डिज़ाइन के साथ आएगी Royal Enfield FT 450 बाइक, जाने कितनी होगी कीमत