Bajaj Pulsar 110:- Bajaj की तरफ से एक बार फिर से जबरदस्त फीचर्स और दमदार लोक के साथ भारतीय मार्केट में दबदबा बनाने लॉन्च हो गया है Bajaj Pulsar 110 बाइक। यह बाइक आपको काफी तगड़े फीचर्स और आईकॉनिक लुक के साथ देखने को मिलता है।
Bajaj Pulsar 110 की कीमत
Bajaj Pulsar 110 बाइक के कीमत के बारे में बात करे तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे। कंपनी Bajaj Pulsar 110 इस बाइक का शुरुआती कीमत लगभग ₹ 1.1 लाख के आसपास रखने वाली है।
Bajaj Pulsar 110 की धांसू फीचर्स
अगर हम Bajaj Pulsar 110 की में इस्तेमाल किये गए फीचर्स की बात करे तो इस कार में काफी तगड़े और दमंदार फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। जैसे कि इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ, ड्युअल-टोन कलर ऑप्शंस, असिस्टेंट स्लिपर क्लच, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, आक्रामक स्ट्रीटफाइटर डिजाइन जैसे सभी खास फीचर्स मिलेंगे।
Bajaj Pulsar 110 की इंजन और पावर
Bajaj Pulsar 110 की इंजन और माइलेज के बारे में बात की जाए तो इस कार में हमे 110 सीसी सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड bs6 इंजन देखने को मिलता है। जिसकी वजह से ये बाइक 7.8 PS की पावर और 9.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ-साथ ये बाइक हमे 1 लीटर पेट्रोल में 68 kmpl का माइलेज भी बहुत आराम से दे देता है।
Bajaj Pulsar 110 की शानदार डिज़ाइन
Bajaj Pulsar 110 का डिज़ाइन काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू कार है। अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो इसमेंएलॉय व्हील्स, स्प्लिट सीट और साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, LED हेडलाइट, टेललाइट और DRLs जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
Bajaj Pulsar 110 का कलर ऑप्शन
Bajaj Pulsar 110 में आप सभी को कैरेबियन ब्लू, रेसिंग रेड, ब्रुकलिन ब्लैक, ब्रुकलिन ब्लैक , पोलर स्काई ब्लू और पर्ल मैटेलिक व्हाइट जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाले है।
यह भी पढ़ें:-
स्पोर्टस बाइक को नई पहचान देने आई Updated KTM Duke 250 बाइक
लड़कियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए जल्द खरीदे TVS Rider बाइक
इस नवरात्रि के अवसर पर Hero ने अपनी Duet स्कूटर पर निकाला बंपर ऑफ़र