टाटा टिआगो कारें: 2016 ये वही साल है जब टाटा कंपनी ने अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेसेडर लियोनेल मेसी को बनाया था। ओ टाइम में मैसी ने इंडियन मार्केट में टाटा टियागो का बहुत ज्यादा ऐडवतीसिंग किया था और साथ में ये कार हैचबैक में मामले में बहुत ही शानदार था।
ये कार भारतीय बाजार में आते ही मारुति की कारो को सेल के मामले मे टककर देना शुरू कर दी और कुछ ही टाइम में ये लोगों की फेवरेट कार बन गयी थी। कुछ टाइम के बाद ही मारुति पहले की जैसी नंबर वन बनगई।
अब जब टियागो का सीएनजी मॉडल भी बाजार में आया है तो फिर से सब कोई को ये मॉडल पसंद आने लगा है। ये कार पेट्रोल और सीएनजी ऑप्सन में है। ये कार बाजार में आज 6,00,000 रुपये से 8,00,000 रुपियो तक में उपलब्ध है। इसकी कीमत देखा जाए तो ये कीमत में आपको बहुत सारे फीचर इस कार में देखने को मिलेगा।
इसलिए आज भी लोग कॉम्पैक्ट एसयूवी को ज्यादा लेना पसंद करते है। अगर ये कार आपको लेना है और आपके पास जयदा पैसे नहीं है तो आप इस कार को मात्र 2-3 लाख रूपये में ले सकते है। ये आपको कोई भी कार मार्केट में सेकेंड हैंड में मिल जाएगा। थोड़ा सा कस्ट करने के बाद आपको ये बहुत ही कम कीमत में मिलेगी।
Tata Tiago की कम हुई कीमत!
2016 में इंडिया में पहली बार टाटा टियागो को लॉन्च किया गया था। इस कार की स्टार्टिंग मॉडल आपको 3.25 लाख रूपये में मिल जायगा। ये कार अभी तक मात्र 35,000 किलोमीटर तक ही चला है।
टाटा टियागो 2016 मॉडल को 2,00,000 में बेचा जाने वाला है। आप इस कार में ऑफ-मार्केट सीएनजी भी लगा सकते है। जिस कारण से इस कार का माइलेज भी बढ़ जायगा। ये कार मात्र 1,20,000 किलोमीटर तक ही चली है। ये ही कारन से इस कार की कीमत बहुत काम है।
लेकिन ये कार लंबे टाइम तक चलने के कारण अभी तक इसमें कोई खराबी नहीं आयी। ये कार को देखा जाय तो ये कार अभी भी कंडीसन में है।