5 किफायती इलेक्ट्रिक कारें: भारत में इलेक्ट्रिक कारो का डिमांड और लोकप्रियता बढाती ही जा रही है, इसका मुख्य कारन यह है की ये कार कम से कम खर्च में चलती है और कोई भी प्रदूषण नहीं करता है। अभी भारत में इलेक्ट्रिक कार का मांग तेजी बढ़ रहा है, लेकिन अभी भारत में इलेक्ट्रिक कार बहुत मेहेंगे है, जिसकी वजह से सभी लोगो के लिए इतनी मेहेंगी कार ले पाना मुश्किल है। फिर भी आज हम आपके लिए बजट और कम से कम कीमत वाले कुछ इलेक्ट्रिक कार के लिस्ट ले के आये है, जिन्हे आप खरीद सकते है और बिना किसी पेट्रोल या डीजल के खर्च के बीएस चार्ज कर के चला सकते है।
MG Comet EV
MG Comet EV कंपनी की तरफ से आने वाली एक छोटी इलेक्ट्रिक कार है। जिसमें तीन दरवाजे हैं, इस कार में 17.3 kWh का बैटरी पैक है। जो की 42 bhp पावर और 110 Nm टॉर्क पैदा करता है। MG Comet EV को एक बार चार्ज करने पर 230 किलोमीटर तक चलाया जा सकता हैं। इसमें लगे बैटरी पैक को 3.3 किलोवाट चार्जर की मदद से छ-सात घंटे में 0 से 100 फीसदी तक चार्ज कर सकते है। इसकी कीमत मात्र 7.98 लाख रुपये से 9.98 लाख रुपये के बीच राखी गयी है।
Tata Tiago EV
Tata Tiago EV कंपनी की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है। जिसकी कीमत कंपनी से द्वारा मात्र 8.69 लाख रुपये से 12.04 लाख रुपये के बीच राखी गयी है। इस कार में 19.2 kWh और 24 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। इसका बेस (एंट्री लेवल) वेरिएंट 74 bhp पावर और 114 Nm टॉर्क पैदा करता है। इसकी रेंज की बात करें तो कंपनी 19.2 kWh वेरिएंट में 250 किलोमीटर और 24 kWh वेरिएंट में 350 किलोमीटर तक सिंगल चार्ज में चलाया जा सकता है।
Citroen eC3
Citroen eC3 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर है। जिसमें 29.2 kWh बैटरी पैक के साथ पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर मिल जाती है। इसकी क्षमता 76 bhp और 143 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की है। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको 107 किलोमीटर प्रति घंटा तक की टॉप स्पीड मिल जाती है। यह कार बाजार में 11.61 लाख रुपये से 12.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर उपलब्ध है।