Hyundai Creta: Hyundai Creta एक बेहतरीन प्रदर्शन की साथ एक आकर्षित लुक में भी आती हैं। इसी क़ीमत पर आज तक ऐसी कंपनी नहीं है जिसमें Creta जैसी कार बनाई है। तो आइए जानते हैं इस कार के बारे में डिटेल से
Hyundai Creta Features
Hyundai की Creta में एक 10.25 इंच का ड्यूल स्मार्ट डिसप्ले, 360 डिग्री का कैमरा, सुरक्षा की खातिर 6 एयरबैग, पैरानॉमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड सीट्स, ड्राइवर समेत 5 लोगों को आराम से बैठने की जगह, ड्यूल जोन FATC, इलेक्ट्रॉनिक पैकिंग ब्रेक, पार्किंग सेंसर, लेबल 2 ADAS जैसे बेहतरीन फीचर्स आपकों ह्युंडई की creta में देखने को मिलती हैं।
Hyundai Creta Engine
हुंडई क्रेटा में हुंडई के द्वारा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन को फीचर किया गया है। जिसकी हेल्प से यह कार 170 bhp का हॉर्स पावर के साथ 267 Nm के टॉर्क पैदा कर पाता है। यह कार 195 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से भाग सकता है।
Hyundai Creta Price
हुंडई क्रेटा की कीमत करें तो यह कार आपको 10 लाख 99 हजार रुपये एक्स-शोरूम कीमत की पड़ने वाली है।
Also read: अमीरों को एक और कार खरीदने के लिए आई एक नई वजह BMW ने लॉन्च की अपनी BMW 5-Series LWB
Also read: 6.6 सेकंड में 100 की रफ्तार, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इंडिया में तबाही मचाने आ गई है Mini Cooper S
Also read: XUV 300 जैसी कारों को नास्ते में खा जानें वाली कार Hyundai Creta, फिचर्स का तो कहना ही नहीं