Hero Xoom 160: देश का पहला एडवेंचर स्कूटर हो सकता है , Hero Xoom 160 जिसे कंपनी ने सबसे पहले मिलान में आयोजित 2023 EICMA शो में प्रदर्शित किया था। हीरो मोटोकॉर्प जूम 160 एडवेंचर स्कूटर को हीरो वर्ल्ड 2024 में पेश कर दिया है। आपको बता दे की कुछ जापानी और यूरोपीय कम्पनिया ही इस तरह के स्कूटर अपने घरेलु बाजार में बेचती है। Hero Xoom 160 एडवेंचर स्कूटर की कीमत की बात करे तो 1.3 लाख रूपये एक्स-शोरूम के आस पास हो सकती है।
Read Also: Royal Enfield Hunter 350 के नए रंग ने ग्राहकों को किया आकर्षित, पर कीमत ने किया…
Hero Xoom 160 Engine
Hero Xoom 160 की फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको 156cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा। हलाकि देखा जाए तो अभी तक इसके आउटपुट आंकड़े के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। सस्पेंसन की बात की जाए तो आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे डुएल शॉक्स है। वहीं आपको ब्रेकिंग के लिए 14 इंच के पहियों पर फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक और ब्लॉक-पैटर्न टायर मिलेंगे। जो आपके लिए एक शानदार ऑफर से कम नहीं है।
Hero Xoom 160 Features
इस स्कूटर का आकर बड़ा और ऊँचा है , जिसकी डिज़ाइन स्टाइल ऑफ़ रोड रेडी मक्सी स्कूटर जैसी है। इसमें आपको एक V-आकर की LED हेडलाइट की जोड़ी , एक बड़ी विंडस्क्रीन , एक चोंच , सिंगल पीस सीट और बड़ा फ्लोरबोर्ड दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको ऑल LED रोशनी, एक स्मार्ट कुंजी , एक इग्निशन डायल, एक रिमोट कुंजी इग्निशन और स्मार्ट फाइंड की सुविधा भी मिलेगी।