Hero Vida V1 Plus: हीरो अपनी शानदार स्कूटी Hero Vida V1 Plus पर महाशिवरात्रि ऑफर लाया है। कंपनी अपने इस ऑफर में ये स्कूटी पर बहुत डिस्काउंट दे रही है। अगर आपको भी ये स्कूटी खरीदनी है तो आप सही जगह आए है क्युओंकी हम आज इस रिपोर्ट में आपको ये स्कूटी के दमदार फीचर्स और इसमें मिलने वाली डिस्काउंट के बारे में बताने जा रहे है।
Hero Vida V1 Plus में मिलने वाली छूट
कंपनी ने ये स्कूटी पर महाशिवरात्रि ऑफर दे रही है जिसमे कंपनी ने ये स्कूटी के टॉप-स्पेक Vida V1 Pro पर 30,000 की छूट दे रही है। अगर आपको भी ये स्कूटी खरीदनी है तो आपके लिए ये बहुत ही अच्छी ऑफर होने वाली है और इसके साथ ही कंपनी ये स्कूटी पर और भी बहुत डिस्काउंट दे रही है।
यह भी पढ़े: Husqvarna Svartpilen 250 आ रही है Jawa का दबदबा ख़त्म करने! जाने कीमत और फीचर्स
Hero Vida V1 Plus में मिलने वाली डिस्काउंट
कंपनी ने Vida V1 Plus और टॉप-स्पेक Vida V1 Pro के बीच में कोई भी अंतर नहीं दिया है और इसके साथ ही कंपनी ने ये दोनों स्कूटी को कंपोनेंट और स्टाइलिंग लुक भी दिया है। ये दोनों स्कूटी को कंपनी ने नई तकनीक के साथ निर्माण किया है।
Hero Vida V1 Plus की बैटरी और रेंज
कंपनी ने ये दोनों स्कूटी में बहुत ही पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया है। जिसमे कंपनी ने Vida VI Pro वेरिएंट में बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया है। जो की एक बार चार्ज करने पर हमे 110 किलोमीटर तक की रेंज आसानी से दे देती है और इसके साथ ही Vida V1 Plus में कंपनी ने छोटी बैटरी का इस्तेमाल किया है जो की हमे 100 किलोमीटर तक की रेंज आसानी से दे देती है। कंपनी ने इन स्कूटी में 6 किलोवॉट इलेक्ट्रिक मोटर का भी इस्तेमाल किया है। जिस कारण से ये 0.2 सेकंड में चालू हो जाती है।
- नई सुविधाएं और कम कीमत के साथ Honda ने लॉन्च की अपनी नई 125 सीसी स्कूटर
- Bajaj Chetak 3501 vs Ola S1 Pro: जानिए किसमे में है अधिक पावर और रेंज
- Honda ने अपनी 125 सीसी बाइक के नक्शे को किया चेंज, नए फीचर्स जान नहीं होगा विश्वाश
- 212 Km की रेंज और 105 Km की टॉप स्पीड के साथ Ola के शेयर गिराने आई Simple Energy One
- India’s most affordable car: खरीदना है सस्ता कीमत पर आने वाली लग्जरी कार देखे ये लाजवाब ऑप्शन