Husqvarna Svartpilen 250: इंडियन मार्केट में कुछ टाइम में Husqvarna की Svartpilen 250 को लॉन्च किया जा सकता है क्योंकि अभी कंपनी इस बाइक के लॉन्च की बात कर रहा है। इस कंपनी ने हाल में अपनी Svartpilen 401 और Vitipilen 250 बाइक्स को लॉन्च किया है। आज हम आपको इस रिपोर्ट में ये बाइक के बहुत से शानदार फीचर्स के बारे में बताने वाले है।
Husqvarna Svartpilen 250 की Features & Design
कंपनी ने ये बाइक के डिजाइन में बहुत से फीचर्स दिए है। कंपनी ने ये बाइक में पिलियन ग्रैब रेल, Engine बैश प्लेट, मिडसेट फुट पेग्स और एक छोटी फ्लाईस्क्रीन भी दिया है जिस कारण से ये बाइक देखने में बहुत ही शानदार है।
यह भी पढ़े: अगर आपको भी चाहिए बढ़िया लुक्स के साथ माइलेज वाली बाइक तो ये 4 बाइक्स आपके लिए बिलकुल फिट है
इसके साथ ही कंपनी ने ये बाइक में 249.07 cc का लिक्विड कूल्ड Engine का इस्तेमाल किया है जो की 31Ps की पावर और 25Nm का टॉर्क भी आसानी से जनरेट कर लेता है और इसके साथ ही कंपनी ने ये बाइक में Disk ब्रेक भी दिया है। ये बाइक इंडियन मार्केट में आते ही विटिपिलेन 250 और केटीएम ड्यूक 250 जैसी बाइक्स को टक्कर देने वाली है।
ये बाइक में कंपनी ने 5 इंच का एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड बाय वायर, क्विकशिफ्टर और सुपर मोटो एबीएस जैसे बहुत से फीचर्स दिए है और इसके साथ ही कंपनी ने ये बाइक में Bt कनेक्टिविटी भी दिया है।
Husqvarna Svartpilen 250 की price
कंपनी ने ये बाइक की कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन हमे कुछ मीडिया रिपोर्ट से पता चला है की कंपनी ये बाइक की कीमत 2,19,000 रुपये एक्स-शोरूम रख सकती हैं।
- Glamour का चक्का जाम करने सस्ती कीमत पर लॉन्च हुई 2025 Honda Livo बाइक
- न्यू अपडेट के साथ और 160 सीसी का पावरफुल इंजन के साथ आई न्यू Bajaj Pulsar N160 बाइक
- 15 % अधिक माइलेज के साथ मार्केट में उतरी न्यू TVS Raider 125 Flex Fuel बाइक
- मात्र 6 हजार 900 रुपए की कीमत आज ही घर लेकर आएं Hero Xoom 125 स्कूटर
- मात्र 7 लाख के कीमत के साथ टाटा लेकर आ गई न्यू 2025 Tata Tiago कार, जानें फीचर्स