Maruti Suzuki Augusta: मारुति सुजुकी ने कार निर्माता कंपनी टोयोटा को एक बड़ा झटका दिया। आपको बता दे की मारुति सुजुकी ने टोयोटा की सबसे अधिक प्रशिद्ध एसयूवी Fortuner के जैसा ही एक नई एसयूवी के निर्माण की बात कहीं है। मिली जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी ने हुबा-हु Fortuner जैसी एसयूवी को बना रहा है। इससे टोयोटा को डर है की मारुति सुजुकी उसकी Fortuner के रुतबे को चुरा ना ले।
Maruti Suzuki Augusta Features
मारुति सुजुकी आगामी एसयूवी Maruti Suzuki Augusta में आपको 360 डिग्री का कैमरा मिलता है, एसयूवी के साइड के ओर फेंडर और स्टील रिम पर टर्न इंडिकेटर दिया है जिससे एसयूवी पीछे से काफी शानदार लगती है। इस एसयूवी में मारुति सुजुकी ने CNG का भी विकल्प देने का दावा किया है। जिससे इस एसयूवी की माइलेज में चार चाँद लग जाते है।
Maruti Suzuki Augusta Engine & Power
Maruti Suzuki Augusta में मारुति सुजुकी ने दो इंजन का विकल्प दिया है पहला 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन वही दूसरा 2.8 लीटर का टर्बो डीज़ल इंजन दिया है।
2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन से यह एसयूवी 118 bhp का हॉर्स पॉवर के साथ 250 एनएम का टॉर्क पैदा करता है।
2.8 लीटर का टर्बो डीज़ल इंजन से यह एसयूवी 245 bhp का हॉर्स पॉवर के साथ 500 एनएम का टॉर्क पैदा करता है।
Also read: लॉन्च से पहले सामने आई Kia Clavis की तस्वीरे, इस दिन होगी भारत में लॉन्च
Maruti Suzuki Augusta Price
मारुति सुजुकी की आगामी एसयूवी Maruti Suzuki Augusta की कीमत 28 से 31 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत होने का अनुमान है ,जो Toyota Fortner के आधा होता है।
Also read: इंतजार खत्म! 5-Door Thar की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, जानिए कब होगी लॉन्च
Also read: Hyundai Ioniq 5 में मिलेगी सुलगती रफ़्तार, बेमिसाल स्टाइल! देखे फीचर्स और रेंज