Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid: भारत की नामी कंपनियों में से एक है Yamaha कंपनी ने आज भारत के बजार में एक नयी और दमदार इलेक्ट्रॉनिक Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर पेश कर दिया है। यह दमदार स्कूटर खुद अपने आप में ही शानदार है, इसकी खास वजह यह है की यह स्कूटर पेट्रोल और बिजली दोनों से चल सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह नयी इलेक्ट्रोनिक Fascino 125 Fi Hybrid में यामाहा कंपनी ने “ब्लू कोर हाइब्रिड” तकनीक का इस्तेमाल भी किया गया है। जिससे की यह तकनीक स्कूटर को स्लो स्पीड पर इलेक्ट्रिक इंजन से चलने में बहुत मदद करती है, जिससे की यह फायदा होता है पेट्रोल की खपत कम होती है और प्रदूषण भी कम उत्पन्न होता है।
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid की कीमत
यह स्मार्ट Fascino 125 Fi Hybrid की शुरुआती कीमत मात्र ₹79,600 रखी गयी है। वहीं इसके साथ-साथ इसमें टॉप मॉडल की कीमत लगभग 92,530 रुपए तक पहुंच जाती है। यह ह्यब्रिडे स्कूटर चार रंगों में उपलब्ध है– मैट ब्लैक, मैट रेड, मैट ब्लू और व्हाइट।
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid के फीचर्स
अगर हम बात करें इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की तो इस स्कूटर में कई एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलते है, जैसे कि इस स्कूटर में LED हेडलाइट और टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, 21 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज इत्यादि।
यही इसके साथ-साथ इस स्कूटर में आपको ऑटोमेटिक स्टार्ट/स्टॉप टेक, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फंक्शन, और स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) जैसे स्मार्ट और एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा हेडलाइट और टेललाइट के लिए फुल-एलईडी लाइटिंग के साथ ब्लूटूथ जैसी सुविधाएं भी देखने को मिल जाएगी।
Read Also:- TVS Norton V4CR की कीमत सुनकर आपके दिमाग का उड़ जायेगा फ्यूज, इतने कीमत में आ जाएगी 2 Safari!
Milage & Performance
इस दमदार स्कूटर Fascino 125 Fi Hybrid में आपको लगभग 68.75 किमी प्रति लीटर की माइलेज देखने को मिल जाता है। जो की 6500 RPM पर 8.2 पीएस की अधिकतम पावर और 5000RPM पर 10.3Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में समर्थ है।
इसके साथ-साथ इसमें SMG Motor का इस्तेमाल भी किया गया है, जिसके वजह से स्कूटर की बैटरी के साथ भी काम करती है। आपको यह बता दें कि ये मोटर स्कूटर को एडिशनल 0.6 Nm का टॉर्क पैदा करने में समर्थ है।
Read Also:- Hero Xtreme 125R लॉन्च होगी अपने किलर लुक और फीचर्स के साथ, कीमत महज इतनी