Tata Punch EV : टाटा मोटर्स ने तो जैसे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की होड़ लगा दी है, अब एक बार फिर टाटा मोटर्स ने अपनी एक नई ev को मार्केट में पेश किया है इस बार टाटा ने tata Punch EV लाया है। टाटा ने इस गाड़ी को अपने नए प्लेटफार्म Acti.EV पर बनाया है , इस पोस्ट में हम इसी इलेक्ट्रिक कार की रेंज फीचर्स के बारे में बात करेंगे।
कंपनी ने Tata Punch EV को 10.99 लाख रुपये की [Base varient] एक्स-शोरूम कीमत पर मार्केट में लॉन्च किया है। टाटा ने दो वेरिएंट को बाजार में लाया है, एक है Tata Punch EV और दूसरा है Tata Punch EV Long Range. और इस कार में आपको कुल 5 कलर ऑप्शन्स मिल जायेंगे।
- Fearless Red Dual Tone
- Daytona Grey Dual Tone
- Seaweed Dual Tone
- Pristine White Dual Tone
- Empowered Oxide Dual Tone
बताते चले की वेरिएंट के हिसाब से Tata Punch EV की अलग-अलग कीमतें रखी हैं। इसके स्मार्ट वेरिएंट की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये है। जो टॉप स्मार्ट+ ट्रिम के लिए 11.49 लाख रुपये तक जाती है, और पंच ईवी के दोनों एडिशन के लिए एडवेंचर वेरिएंट लॉन्च किया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये रखी गई है। वहीं इसके लॉन्ग रेंज वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये रखी गई है।
इस कार के सबसे पॉवरफुल या यूँ कहे की इसके टॉप मॉडल की कीमत 12.79 लाख रुपये रखी गई है। वहीं इसके लॉन्ग रेंज वर्जन की प्राइस 13.99 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने Tata punch EV Empowered+ की कीमत 13.29 लाख रुपये रखी है, और इसका Long Range वेरिएंट की कीमत 14.49 लाख रुपये की एक्स-शोरूम है।
टाटा मोटर्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार के बेस मॉडल में 25kWh का बैटरी पैक दिया है। जो की लगभग 315 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। रेगुलर पंच ईवी में एक शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर है। जो 80.46 bhp की मैक्स पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी इसमें 3.3kW AC चार्जर देती है। जिसे आप 50,000 रुपये का लगा करके तेज़ 7.2kW AC की फ़ास्ट चार्जर में अपग्रेड कर सकते है।
इस कार के लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 35kWh बैटरी पैक है, जो की लगभग 421 की रेंज निकाल सकती है और यह कार सुपर फ़ास्ट चार्जर को भी सपोर्ट करती है जिससे आप इस कार को मात्र 3 घंटो में चार्ज कर सकते है।