Bajaj Pulsar N150: Bajaj वालो ने तो ठान ही लिया है की इस त्योहारों के सीजन पर किसी और कंपनी की कार तो बिकने ही नहीं देंगे। बात दरअसल यह हैं की Bajaj की सबसे ज्यादा पसन्द किए जाने वाली बाइक में से एक Bajaj Pulsar N150 पर बजाज ने 9,000 रूपये का भारी भरकम Discount का ऐलन कर दिया हैं। तो आइए जानें की आप भी कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ।
Bajaj Pulsar N150 का बंपर ऑफर और कीमत
Bajaj ने अपनी 150 cc सेगमेंट की स्पोर्ट्स बाइक Bajaj Pulsar N150 पर इंडिया में दिवाली पर्व के शुभ अवसर पर पुरे 9,000 रूपये का Discount का आयलन कर दिया हैं । इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत इंडिया में 1.23 लाख रूपये हैं।
यानी Discount के बाद अब यह बाइक आपको एक्स-शोरूम 1.14 लाख रूपये और ऑन रोड 1.23 लाख रूपये पड़ने वाली हैं। इस दिवाली पर अगर आप भी अपने लिए एक बजट वाली बाइक चाहते हैं तो Bajaj Pulsar N150 आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं।
Bajaj Pulsar N150 का धांसू इंजन
Bajaj Pulsar N150 बाइक में हमें लिक्विड कोल्ड 149.9 cc सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता हैं। जिसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियर बॉक्स से जोड़ा गया हैं। जिससे Bajaj Pulsar N150 बाइक 15 Ps का पावर और 14.3 Nm का पीक टॉर्क पैदा कर पाता हैं।इस इंजन के बदौलत यह बाइक 150 cc सेगमेंट की बेस्ट बाइक में नम्बर वन पर आती हैं।
Bajaj Pulsar N150 का मजेदार फीचर्स
Bajaj Pulsar N150 150 cc सेगमेंट की बेस्ट बाइक हैं। जिसमें हमें डिजिटल स्पीडोमीटर और माइलेज इंडीकेटर मिलता हैं। रात में दूर दराज तक सफर के लिए एलईडी हेड लाइट के साथ प्रोजेक्टर टेल लैंप्स मिलता हैं। पथरीली और गड्ढों से भरे सड़को पर बैलेंस बना कर चलने के लिए रेयर सस्पेंशन और टेलीस्कोपिक फॉक्स मिलता हैं। किसी हादसे का शिकर होने से बचाव के लिए ड्यूल ABS चैनल जैसे फीचर्स इस बाइक में मिलता हैं।
Bajaj Pulsar N150 का माइलेज और टॉप स्पीड
150 सीसी सैगमेंट में आने वाली बाइक Bajaj Pulsar N150 एक लीटर पेट्रोल में हमें 55 से 58 किलो मीटर का माइलेज निकाल कर देती हैं। इसके साथ ही इस बाइक की टॉप स्पीड 120 किलो मीटर प्रति घंटा का हैं।
यह भी पढ़ें:-
एडवांस फीचर्स और दमदार पावर के साथ आई न्यू Toyota Glanza कार
मार्केट में अपना रुतबा जमाने बहुत जल्द आ रही हैं Triumph Scrambler 400X बाइक
लेवल 2 ADAS फीचर्स के साथ लॉन्च हुई न्यू Hyundai Venue
आइए जानें भारत की सबसे सस्ती और ADAS फीचर्स के साथ आने वाली कार के बारे में
35 मिनट के चार्ज में 530 Km की रेंज के साथ इंडिया में आई BYD eMAX 7