Benelli tornado 400 : बेनेली एक प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी है, जो की भारत में अभी-अभी आयी है। जिसने अपनी नई मिडिलवेट सुपरस्पोर्ट बाइक बेनेली टॉरनेडो 400 लॉन्च किया है। बेनेली कंपनी ने नवंबर 2023 में आयोजित EICMA के पिछले संस्करण में इस बाइक का अनावरण किया था। कंपनी जल्द ही इस नई बाइक को यूरोपीय बाजारों में बिक्री के लिए लॉन्च करेगी और उम्मीद है कि इसकी कीमत भी बाकी बाइको से कम होगी साथ ही फीचर्स का खुलासा भी किया जाएगा।
Benelli tornado 400
Benelli tornado 400 अपने लाइनअप में अन्य टॉरनेडो मॉडल बाइको की तरह है। इसे लीन, एंगुलर और सेमी फेयर्ड डिजाइन दिया गया है। इसके फ्रंट एप्रन पर वर्टिकल स्टैक्ड ट्विन-पॉड एलईडी हेडलैंप लगाए गए हैं। जिससे बाइक को आक्रामक लुक मिलता है। इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको फुल-एलईडी लाइटिंग मिलती है। इसके अलावा कंपनी इसमें 5 इंच का फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले भी देती है। कंपनी की इस बाइक में आपको कॉल और टेक्स्ट अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन ऐप के जरिए नेविगेशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा भी मिलती है।
Benelli tornado 400 Features
बेनेली कंपनी ने पहली बार अपनी नयी ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर नयी आने वाली बाइक टॉरनेडो 400 को लांच करने का तय किया है। अगर बात की जाये सस्पेंशन की तो आगे आपको 37mm का अपसाइड फ्रंट फॉक्स देखने को मिलेगा और पीछे की बात की जाये तो सिंगल मोनोशॉक देखने को मिल जायेगा। ब्रेकिंग के मामले में इस बाइक में आपको फ्रंट व्हील में 300mm ट्विन डिस्क ब्रेक और रियर में 240mm सिंगल डिस्क ब्रेक मिल सकता है।
यह भी पढ़े : ओला सोचती रही और एथर ने लॉन्च कर दिया ये धांसू इलेक्ट्रिक बाइक
Benelli tornado 400 Engine
Benelli tornado 400 bike में 399cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन देखने को मिल जाता है, जो की 47.6 bhp मैक्सिमम पावर और 38 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसमें कंपनी ने बेहतर परफॉर्मेंस के लिए टॉर्क असिस्टेड, स्लिपर क्लच के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स दिया है। बाजार में यह बाइक यामाहा R3, केटीएम RC390 और कावासाकी निंजा 400 जैसी बाइक्स को टक्कर देगी।