Benelli TNT 600i:अगर आप भी एक पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स वाली बाइक चलाने का शोक रखते हो। तो में आपके लिए एक बहुत ही शानदार बाइक लेके आया हूँ। जो की अपने फीचर्स की मदद से KTM को भी बहुत आराम से धूल छटा देगी। इसका नाम Benelli TNT 600i रखी गयी है।
Benelli TNT 600i की दमदार इंजन
कंपनी ने इस बाइक को पावरफुल बनाने के लिए ये बाइक में 600 सीसी का इनलाइन-फ़ोर लिक्विड-कूल्ड इंजन का उपयोग किया है। जो की इस शानदार बाइक को 85.07 पीएस की पावर और 54.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है। जो की मार्केट में 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है।
Benelli TNT 600i की लॉन्च डटें
अगर इसके इंजन के बारे में जानने के बाद आपको भी इसका इंतेजार कर रहे है। तो आपकी जानकारी के लिए में बता दूँ की ये बाइक को कंपनी मार्केट में दिसंबर 2024 को लॉन्च करेगी। जो की बहुत ज्यादा पावरफुल इंजन और फीचर्स के साथ मार्केट में आने वाली है।
Benelli TNT 600i की कीमत
इस बाइक में इतने सारे फीचर्स और इंजन लगे होने के बावजूद भी ये बाइक की कीमत आपके बजट में होने वाली है। क्योकि कंपनी ने इस बाइक की कीमत मात्र 6.49 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। जो की इसके फीचर्स के मुताबिक बहुत ही कम है।
Benelli TNT 600i की फीचर्स
अगर हम इस बाइक की दमदार फीचर्स की बात करे तो कंपनी इस बाइक को शानदार और पावरफुल बनाने के लिए इसमें डुअल डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर, एलईडी टेल लाइट, डिजिटल रफ़्तार मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, 320 मिमी व्यास वाले सेमी-फ़्लोटिंग फ़्रंट डिस्क और दो-पिस्टन फ़्लोटिंग कैलिपर्स जैसे फीचर्स का उपयोग किया है। जो की इसे एक शानदार बाइक बनाने के लिए मदद करता है।
Benelli TNT 600i का मुकाबला
ये Benelli TNT 600i बाइक मार्केट में लॉन्च होने के बाद बहुत सी तगड़ी बाइक्स को कड़ी टक्कर देने वाली है। जिसमे ब्रिक्सटन मोटरसाइकल्स Crossfire 500 XC, कावासाकी निंजा ZX-4RR और कावासाकी Z650RS जैसे तगड़े बाइक्स भी शामिल है।
इसे भी पढ़े:-
Yezdi Roadking Price: जाने कब होगा लॉन्च और क्या मिलेंगी सुविधाएं
Lectrix Nduro: जाने कीमत, रेंज, बैटरी और अन्य फीचर्स की जानकारियां
Hero Destini 125: जाने कीमत, माइलेज और सभी अन्य फीचर्स
भौकाल डिज़ाइन के साथ आएगी Royal Enfield FT 450 बाइक, जाने कितनी होगी कीमत