Bajaj Platina: Bajaj ने सभी को हैरान करते हुए अपनी नई बजाज Platina बाइक को लॉन्च किया है । जिसमे सबसे हैरान करने वाली चीज इसका माइलेज है जो मात्र 100 रुपए के पैट्रोल में 100 किलो मीटर का माइलेज निकालती हैं। इस बाइक में आपकों और भी कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलता हैं। दमदार इंजन डिसेंट लुक के साथ ये बाइक इंडिया में लॉन्च हुई है।
Bajaj Platina Features
इस बाइक को आगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपको इस बाइक में फीचर्स को जानना चाहिए तो आइए जानते है क्या खास है इस बजाज की Platina में। इस बाइक में आपकों फूली एलईडी लाइट्स, टर्न इंडिकेटर लाइट, स्पोर्टी हैंडल बार, कम्फेटेबल फुट बार, सिंगल स्लेट सीट जिसमे दो लोगों की बैठने की जगह है, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पैनिक ब्रेक अलर्ट सिस्टम, फोन चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, रेयर सस्पेंशन, एबीएस चैनल, ब्लूटूथ सिस्टम जैसे बेहतरीन फीचर्स आपकों इस बाइक में देखने को मिला जाता हैं।
Bajaj Platina Mileage & Engine
इस बाइक में आपकों 116 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन मिलता है जिसकी वजह से यह बाइक 9 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करती हैं। वही दूसरी ओर आगर हम इसके माइलेज की बात करें यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 100 किलो मीटर का माइलेज निकालती हैं। जो आज तक किसी बाइक में नहीं मिला है।
Bajaj Platina Price
इस बाइक को आगर आप अपने दुकान या किसी काम के कारण खरीना चाहते हैं तो आपको इसके लिए मात्र 79 हजार रूपये एक्स शोरूम कीमत देनी पड़ेगी उसके बाद आप इस बाइक को आपने काम के लिए लेकर जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-
R15 जैसी बाइक का पत्ता साफ करने Suzuki लेकर आ रही हैं Gixxer SF 250, कीमत भी हैं कम
इंडियन मार्केट में भी बाइक्स का सिस्टम हैंग करने आ गयी Honda NX500
लड़को के दिलो पर राज करने आ रही नयी Mahindra BSA Gold Star 650, देखे फीचर्स और कीमत