Honda NX500:- Honda कंपनी पुरे दुनियाँ भर में अपने शानदार कारों और धांसू बाइक्स के लिए जानी जाती है और अब ये कंपनी अपनी शानदार बाइक्स में से एक Honda NX500 को इंडियन मार्केट में पेश कर रही है। तो चलिए देखें इस शानदार बाइक के धांसू फीचर्स।
Honda NX500 Price
Honda NX500 की कीमत कंपनी ने मात्र 6 लाख रुपए के आसपास रखने वाली है और इसके साथ ही यह बाइक इंडियन मार्केट में आते ही GT650 जैसी तगड़ी बाइक को कड़ी टक्कर देने वाली है।
Honda NX500 Features
अगर हम Honda NX500 की फीचर्स की बात करे तो कंपनी ने इस शानदार बाइक में डिस्क ब्रेक, एलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 5 इंच की नई टीएफटी डिस्पले का इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से आपके मोबाईल में आने वाले फ़ोन कॉल, मैसेज और अन्य इम्पोर्टेन्ट काम के मैसेजेस आपके बाइक स्क्रीन पर दिखेगी जिसकी वजह से आपको अपने मोबाईल फ़ोन का कम इस्तेमाल करना पड़ेगा।
Honda NX500 Engine
Honda NX500 में आपको 471 सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिलने वाला है। जो की ये बाइक 47 bhp की पावर पर 43 nm का टॉर्क जनरेट में सहयता करता है और इसके साथ ही यह बाइक हमे 30 kmpl का शानदार माइलेज भी देता है।
Also Read:- 300 किलोमीटर की रफ्तार डाइसिंग लुक के साथ Ducati Panigale V4 आ चुकी हैं मार्केट में
Also Read:- कम कीमत पर चाहते है एक स्पोर्ट्स बाइक तो Bajaj Pulsar NS400Z है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन