Gixxer SF 250: Gixxer SF 250 को कुछ समय पहले ही मुंबई की सड़कों पर ड्राइव टेस्ट करते समय स्पोर्ट किया गया था। इस बाइक में मारुति सुजुकी ने दमदार इंजन के साठ लंबी चलान के लिए तगड़ी पावर को भी फीचर किया है।इस बाइक को मारुति सुजुकी इंडिया में R15 जैसी बाइक की छुट्टी करने के लिए लॉन्च करने वाली है।
Gixxer SF 250 के इंजन और पॉवर
Gixxer SF 250 में आपकों 249cc का इंजन मिलता है जो 27.5 PS @ 9320 का हॉर्स पावर के साथ 23 एनएम @ 7300 का टॉर्क पैदा करने के क्षमता रखता है। वही इस बाइक की टॉप स्पीड 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे होने वाली है।
Gixxer SF 250 के फिचर्स
Gixxer SF 250 में आपकों पुरानी Gixxer के ही डिजाइन वाला LED हेड लाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, ब्लूटूथ सिस्टम, स्मार्ट टच स्क्रीन, जीपीएस सिस्टम, तगड़े एक्सजॉस्ट, कंफर्टेबल सीट्स, पॉवर स्टार्ट, डबल डिस ब्रेक, टाइट ब्रेक सिस्टम, 12 लीटर का पेट्रोल टैंक जैसे फिचर्स इस बाइक में सुजुकी ने फीचर किया है।
Gixxer SF 250 की कीमत और लॉन्चिंग डेट
Gixxer SF 250 की कीमत इंडिया में 1.60 लाख से 2 लाख रूपये तक एक्स शोरूम कीमत है। वही यह बाइक इंडिया में लॉन्च हों चुकी है।
Also read: मात्र 12 हजार रुपये की कीमत पर मिल रही है Splendor Plus, जाने कहां और कैसे ?
Also read: 90 हजार कीमत, EMI पर 0% इंटरेस्ट के साथ सबको लुभाने आ गई है Suzuki Avenis 125
Also read: 6 हजार की मंथली EMI पर खरीदें दुनिया की सबसे पहली Bajaj Freedom 125 CNG बाइक, जाने EMI की सारी गणित