Bajaj Upcoming Bikes : बजाज की बाइक्स की डिमांड इंडिया में ही नहीं इंडिया से बहार भी कभी डिमांड है, और इसी बात को नजर मे रखते हुए बजाज जल्द ही मार्किट में कई नई पॉवरफुल बाइक्स को मार्केट में लॉन्च करने की तौयारी कर रहा है, जो कई बड़े बाइक कंपनियों को ढककर देगा। तो चलिए जानते है की वो कौन सी बाइक्स होंगी क्या कीमत होगी और कब होंगे लॉन्च।
वैसे तो बजाज ने पिछले कुछ सालो में बहुत सारी नई बाइक्स मार्केट में लाया है, उसमे से कुछ गाड़िया बहित अच्छी परफॉर्म कर रही है बाजार में। जैसे बजाज की 125cc Pulsar काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है, वहीं Pulsar N150, N160, Pulsar 150 और Platina की भी अच्छी डिमांड है बाजार में।
अभी की मार्केट और डिमांड को ध्यान में रखते हुए बजाज ने अपनी एक EV बाइक (Bajaj Chetak) भी लॉन्च किया और ये बाइक भी ठीक ठाक परफॉर्म कर रही है, इसकी भी डिमांड धीरे धीरे बढ़ रही है कंपनी में इसकी 13000 से अधिक यूनिट दिसंबर 2023 में बेचा जो चेतक की सबसे अधिक सेल अब तक।
कंपनी मार्केट में बढ़ती बिग इंजन बाइक सेगमेंट में कम्पटीशन को देखते हुए जल्द से जल्द अपने पोर्टफोलियो में सबसे अधिक पावरफुल पल्सर को शामिल कर सकती है. वही कंपनी की एक और तैयारी, जो है सीएनजी बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक के लॉन्ग मॉडल को लेकर है। देखा जाए तो कंपनी बड़े इंजन में रॉयल इनफील्ड से लेकर इलेक्ट्रिक सिगमेन्ट में ओला और TVS को टक्कर देने वाली है।
कुछ समय पहले ही कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज (Rajeev Bajaj) ने कंपनी के वाहनों के बारे में बात करते हुए भविष्य में आने वाली नयी पल्सर रेंज के साथ 100cc सेगमेंट में सीएनजी बाइक कोलाने के भी कुछ संकेत दिए थे। इसके साथ-साथ कम्पनी के प्रबंध निदेशक ने वित् मंत्री निर्मला सीतारमण से केंद्रीय सीएनजी वाहनों पर GST को घटाकर 18 प्रतिशत करने का अनुरोध किया है।
Read Also:- Ntorq और Activa को मार्केट से बहार करने आ रही है Hero Xoom 160, जाने इसकी एडवांस फीचर्स और कीमत
लॉन्च हो सकती है 400cc की पल्सर
बजाज लॉन्च कर सकती है पल्सर रेंज में सबसे पॉवरफुल 400cc इंजन वाली बाइक वो भी इसी साल मार्च तक। इस बाइक को NS400 की ब्रांडिंग मिलने की संभावना है। हालांकि अभी कंपनी बाइक के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन जिस प्रकार इस बाइक की चर्चा है ये बाइक एक स्ट्रीट बाइक हो सकती है। इस पल्सर में आपको नया 400cc इंजन मिल सकती है। जो अभी आपको KTM 390 duke और ट्रायम्फ स्पीड 400 में देखने को मिल रहा है। हलाकि कंपनी इस इंजन को नए पल्सर में अलग तरह से ट्यून कर सकती है।
बजाज की सीएनजी बाइक
ये कोई नयी बात नहीं है जब बजाज ऑटो के सीएनजी बाइक की चर्चा हो रही है। इस कंपनी ने लगभग 17 साल पहले अप्रैल 2006 में भी इसके बारे में बाते की थी। उन्होंने बताया था की कंपनी एक ऐसे प्रोडक्ट पर काम कर रही है जो पेट्रोल के साथ सीएनजी से भी चलेगी। देखा जाए तो यह भारत की पहली बाइक होगी जो डबल फ्यूल टेक्नोलॉजी पर काम करेगी। और इधर सीएनजी पर GST को काम करने की बात भी चल रही है। इसी तरह बजाज ने सीएनजी बाइक को लेन का खुलासा कर दिया है। हो सकता है कंपनी इस बाइक को 2024-2025 में लॉन्च कर सकती है।
Read Also:- हीरो ने सबको चौकाया अपनी नई Hero Mavrick 440 से, देखे फोटोज और जाने इसके फीचर्स
जल्द आएगी नई चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर
इस कंपनी ने अपने एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक को भी विस्तार में बताने की योजना बनाई है। राजीव बजाज का कहना है की आने वाले कुछ समय में चेतक ब्रांड के अंतर्गत कुछ नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में पेश किये जाएंगे। और इन मॉडल्स को आने वाली त्योहारों सीजन के बिच लॉन्च किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक बाइक्स बाजार में कंपनी की बाजार में हिस्सेदारी तीसरी तिमाही के अंत में लगभग तीन गुना बढ़कर 14 प्रतिशत हो गयी है , जो एक साल पहले मात्र 5 प्रतिशत थी। बजाज ऑटो कंपनी ने दिसंबर में नया चेतक मॉडल को पेश किया था। वर्तमान में कंपनी हर महीने लगभग 10,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रही है , जो इस शुरुआत में तकरीबन 3,000-4,000 यूनिट थी।