Bajaj Chetak CNG: बजाज कंपनी अपनी पुराणी ट्रेड मार्क चेतक को भारत में हाल ही में इलेक्ट्रिक अवतार के साथ लॉन्च किया है, और अब फिरसे अपनी Bajaj Chetak को CNG में लॉन्च करने जा रही है। यह भारत में सबसे पहली बाइक होगी जो की CNG से चलेगी, टी चलिए जानते है क्या कुछ स्पेशल मिलने वाला है हम इस Bajaj Chetak CNG स्कूटर में और क्या होगी इसकी कीमत।
Bajaj Chetak CNG
Bajaj Chetak CNG एक पूर्ण रूप से CNG से चलने वाली स्कूटर होगी, जो की भारत की पहली CNG स्कूटर भी होगी। इस स्कूटर का भारत में आने का उम्मीद अगले साल 2025 तक है। लीक जानकरी के अनुसार पता चला है की, Bajaj Chetak CNG में बढ़िया-बढ़िया फीचर्स मिलेंगे और माइलेज भी बढ़िया मिलेगा।
Read Also:- Bajaj जल्द मार्केट में लॉन्च करने वाली है ये धाकड़ बाइक, जानें फीचर्स
Bajaj Chetak CNG के फीचर्स
Bajaj Chetak CNG में आपको बढ़िया फीचर्स के साथ बढ़िया माइलेज भी मिल जायेगा, क्यूंकि ये बाइक एक CNG बाइक होगी। बजाज कंपनी ने पहले Bajaj Chetak को पेट्रोल वेरिएंट से इलेक्ट्रिक वेरिएंट में बदला और अब फिरसे इसका CNG वेरिएंट लाने जा रही है।
Bajaj Chetak CNG को लॉन्च करने का मुख्य कारण ये है की हमारा पर्यवरण दिन बा दिन प्रदूषित होते जा रहा है, जिसको साफ और सुन्दर बना के रखने का काम मनुष्य का ही है, इसी को ध्यान में रखते हुवे बजाज कंपनी ने अपने Chetak को CNG में लॉन्च करने का फैसला किया है।
Read Also:- Harley Davidson को टक्कर देने यामाहा ला रही है अपनी नयी बाइक देखे डिज़ाइन और फीचर्स
Bajaj Chetak CNG का लॉन्च
Bajaj Chetak CNG की लॉन्च की जानकारी अभी तक कंपनी के द्वारा नहीं आयी है, और उम्मीद ही की ये CNG स्कूटर भारत में अगले सा, मतलब की 2025 तक आएगी और आते ही भारत के बाजार में धूम मचाएगी।
Bajaj Chetak CNG का इंजन
Bajaj Chetak CNG में आपको 110cc का इंजन देखने को मिल जायेगा जो की पूर्ण रूप से CNG से संचालित होगी।
Bajaj Chetak CNG के लीक डिटेल्स
Bajaj Chetak CNG के डिज़ाइन और लॉन्च होने की जानकारी आज से कई सालो पहले ही बजाज कंपनी में काम करने वाले एक आदमी ने लीक कर दी थी। इसे CNG मॉडल को 2008 में राजू बजाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेर की थी और इसके बारे में बताया था कि इस ड्यूल इंजन सुविधा के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।