Bajaj Avenger 220: भारत में सबसे जाएदा प्रसिद्ध बाइक निर्माता कंपनी बजाज अपनी Avenger का 160cc वाला वेरिएंट मार्किट में पहले से बेच रहा है और अब Bajaj Avenger 220cc को भी लॉन्च कर दिया है। आपको इस बाइक में बढ़िया पावरफुल इंजन के साथ बढ़िया-बढ़िया फीचर्स भी मिल जाता है। तो चलिए जानते है क्या कुछ खास मिलता है इस बाइक में और कैसे आप इस बाइक को सस्ते में खरीद सकते है।
Bajaj Avenger 220 की कीमत
Bajaj Avenger 220 को भारत में बजाज कंपनी के द्वारा 1.42 लाख एक्स-शोरूम कीमत पर बेचा जा रहा है। आप इस बाइक को सस्ते में खरीद सकते है, क्यूंकि इसका सेकंड हैंड वेरिएंट आसानी से मार्किट में सस्ते में मिल जाता है।
Bajaj Avenger 220 का इंजन
Bajaj Avenger 220 में आपको बजाज की तरफ से आने वाला 220cc का इंजन मिल जाता है, जो की 19.03 PS की पावर तथा 17.55 NM का टॉर्क जनरेट करता है।
Bajaj Avenger 220 का माइलेज
Bajaj Avenger 220 में एक बड़ा इंजन लगाया है, जिससे की इस बाइक की राइड क्वालिटी बढ़िया हो जाती है और माइलेज थोड़ा कम देखने को मिलता है। Bajaj Avenger 220 में आपको 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है।
Read Also:- Maruti Suzuki Jimny खरीदने का सबसे सही समय है अभी, क्योकि इसपे मिल रहा है भारी डिस्काउंट
Bajaj Avenger 220 के फीचर्स
Bajaj Avenger 220 में आपको 220cc का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड ट्विन स्पार्क इंजन, फ्रंट में डिस्क तथा रियर में ड्रम ब्रेक सिंगल चैनल ABS के साथ, 13 लीटर का फ्यूल टैंक, 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज, हेलोजन हेडलाइट तथा एलइडी में टेल लाइट, DRLs, फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन, एलाय व्हील्स और ट्यूब वाले टायर मिल जाते है।
Bajaj Avenger 220 का सेकंड हैंड मार्किट
अगर आप Bajaj Avenger 220 को खरीदना चाहते और आपके पास कम बजट है, और आपको यही बाइक लेनी है तो आप एक बार सेकंड हैंड मार्किट में भी इस बाइक को देख सकते है। सेकंड हैंड मार्किट में ये बाइक आसानी से मिल जाता है, जिससे की आपके पैसे भी बचेंगे और आपका ये बाइक लेने का सपना भी पूरा हो जायेगा।
Read Also:- MG मोटर इंडिया MG Hector सहित अन्य करो की कीमतों में की कटौती देखे नए कीमत