Aprilia Tuono 457: हैलो दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसी स्पोर्ट्स बाइक की जानकारी लेकर के आएं हैं जिसका इंतजार भारत का हर एक राइडिंग करने वाला युवक कर रहा हैं। वो कोई और नहीं एक मात्र Aprilia Tuono 457 हैं। जो बहुत जल्द भारतीय मार्केट में कदम रखने वाला हैं। इसके साथ यह बाइक अपने साथ नए नए आधुनिक फीचर्स और शक्तिशाली इंजन ऑफर करेगा। तो आइए इसी को जानते हैं विस्तार से।
Aprilia Tuono 457 का पावरफुल इंजन और माइलेज
Tuono 457 में अप्रेलिया ने लिक्विड कोल्ड 457 सीसी DOHC 8 वाल्वेस इंजन ऑफर किया हैं। जिसके साथ इसमें 6 स्पीड क्विक शिफ्टर गीयर बॉक्स को जोड़ा हैं। जिसकी मदद से यह बाइक 47.6 Bhp के साथ 9,400 rpm का हॉर्स पावर और 43.5 Nm के साथ 6,700 rpm का मैक्स टॉर्क पैदा करता हैं। जो इस स्पोर्ट्स बाइक को 200 प्लस की टॉप स्पीड प्रदान करती हैं। इसके अलावा यह स्पोर्ट्स बाइक आपको 24 किलोमीटर तक का माइलेज भी निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:- अपडेटेड सुविधा और सस्ती कीमत पर Hero ने लॉन्च किया 2025 मॉडल Glamour बाइक
Aprilia Tuono 457 का एडवांस फीचर्स
इसके पावर को तो आपने परख ही लिया अब आइए जानते हैं इसके फीचर्स को इस स्पोर्ट्स बाइक में आपकों TFT डिजीटल डिस्प्ले, स्विचेबल एबीएस चैनल, वाईफाई कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस नेविगेशन, फुल एलईडी लाइट, ट्रेक्शन कन्ट्रोल, राइड बाई वायर, क्विक शिफ्टर, फ्रंट में यूएसडी फ्रॉक सस्पेंशन, सिंगल बाईबर कैलिपर जैसे एडवांस फीचर्स इस स्पोर्ट्स बाइक में आपको मुजूद मिलने वाला हैं।
यह भी पढ़ें:- मात्र 49 हजार की कीमत पर Maruti Suzuki Dzire को करें अपने घर के भीतर
Aprilia Tuono 457 की कीमत
अगर आप 2025 में एक स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते हैं जिसके एक्सजॉस्ट साउंड से आपके आस पास के मोहल्ले वाले आपको पहचान जाएं तो आपके लिए यह एक बेस्ट स्पोर्ट्स बाइक जिसकी कीमत भारतीय मार्केट में 3.90 लाख रूपये एक्स शोरूम तक देखने मिल सकता हैं। लेकिन अभी तक कंपनी ने इसकी सटीक कीमत की जानकारी पर से पर्दा हटाया नहीं गया हैं।
यह भी पढ़ें:- Toyota Innova Crysta नया डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ होगी मार्केट में लॉन्च
Aprilia Tuono 457 का Launch Date
इस स्पोर्ट्स बाइक को भारतीय मार्केट में Aprilia 2025 के फरवरी महीने में लॉन्च करेगा । पर अभी तक इसकी फिक्स तारिक की जानकारी किसी के साथ सांझा नहीं की गई हैं। लॉन्च के बाद यह बाइक भारतीय मार्केट में KTM Duke 390, Bajaj Pulsar NS 400Z और Kawasaki Ninja 600 जैसी स्पोर्ट्स बाइक को टक्कर देने वाला हैं।
यह भी पढ़ें:- Revolt की खटिया खड़ी करने 140 Km की रेंज के साथ पेश हुई Oben Rorr EZ ईवी बाइक