Aprilia RS 457: इंडिया में आज कल स्पोर्ट बाइक की डिमांड बहुत बढ़ गई है। इसको देखते हुए Aprilia ने अपनी बाइक Aprilia RS 457 को लॉन्च करने वाली है। ये बाइक में कंपनी ने तीन राइडिंग मोड दिए है जिसमे तीन-स्तरीय ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ राइड-बाय-वायर (आरबीडब्ल्यू) सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है और इसके साथ ही कंपनी ने इसमें 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल क्लिप-ऑन हैंडलबार और बैकलिट स्विचगियर भी दिया है।
ये बाइक में कंपनी ने 457 110/70 फ्रंट और 150/60 रियर टायर के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील भी दिया है। कंपनी ने इस बाइक को 2024 में लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने ये बाइक की कीमत 4.10 लाख रूपये एक्स-शोरूम रखी है।
Aprilia RS 457 की लुक और डिजाइन
ये बाइक पूरी तरह से फेयर्ड है। इस बाइक के फ्रंट में छोटे वाइजर और क्लिप-ऑन हैंडलबार, शॉर्ट टेल सेक्शन और अंडरबेली एग्जॉस्ट के साथ डुअल एलईडी हेडलैंप लगे है। ये बाइक में टूथ कनेक्टिविटी, 3-स्टेज ट्रैक्शन कंट्रोल और एबीएस के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी लगाया गया है।
Aprilia RS 457 के फीचर्स
ये बाइक तीन राइडिंग मोड और तीन-स्तरीय ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ राइड-बाय-वायर (आरबीडब्ल्यू) सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ आती है। ये बाइक में कंपनी ने 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लिप-ऑन हैंडलबार और बैकलिट स्विचगियर भी दिया है। कंपनी ने इस बाइक के फ्रंट में 110/70 और 150/60 रियर टायर के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील भी दिया गया है।
Aprilia RS 457 का दमदार इंजन
ये बाइक में कंपनी ने 457 सीसी लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन, डीओएचसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो की 47 बीएचपी के लिए ट्यून किए गए 4-वाल्व इंजन से शक्ति प्राप्त होती है। इस बाइक के एग्जॉस्ट नोट के लिए मोटर को 270-डिग्री कनेक्टिंग रॉड असेंबली मिलता है। ये बाइक मात्र 175 किलोग्राम वजन का है।
- KTM की लूंगी से आग निकालने आई Yamaha FZ-F1 V3 बाइक
- 50 Kmpl के माइलेज के साथ इस नवरात्रि तहलका मचाने आई KTM Duke 125 बाइक
- शक्तिशाली इंजन और लग्ज़री फीचर्स के साथ आने वाली हैं Tata की Tata Altroz Facelift
- Creta का पत्ता साफ करने आ रही हैं Renault Dacia कार
- भारत की सबसे 400 cc बाइक Bajaj Pulsar NS 400Z के जानें डिटेल