Bajaj Dominar 400:- बुलेट जैसी इंजन पावर और दमदार फीचर्स के साथ Bajaj Dominar 400 ने की मार्केट में दमदार एंट्री। जो की कम कीमत और ज्यादा पावर के साथ बहुत से कोई के दिलों पर राज करेगी। साथ ही ये बाइक मार्केट में उपस्थित बहुत सी तगड़ी बाइक को कड़ी टक्कर देने वाली है।
Bajaj Dominar 400 की इंजन पावर
इस बाइक में कंपनी ने सिंगल-सिलेंडर वाला 373.3c का लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की इस बाइक को 39.45 बीएचपी का अधिकतम पावर और 35 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सहायता करता है। जिसकी वजह से ये बाइक बहुत पावरफुल प्रदर्शन बहुत आराम से करता है।
Bajaj Dominar 400 की कीमत
ये बाइक मार्केट में सिंगल वेरिएंट के साथ आता है। जिसकी अगर कीमत की बात करे तो कंपनी ने इस बाइक की कीमत मात्र ₹2.17 लाख रूपये एक्स शोरूम रखने वाली है। जो की इस बाइक को एक बहुत अच्छी बजट बाइक बनाती है। जिसकी वजह से ये बाइक को हर कोई बहुत आराम से खरीद पायेगा।
Bajaj Dominar 400 की धांसू फीचर्स
दमदार इंजन पावर के साथ इस बाइक में आप सभी कोई को शानदार फीचर्स भी मिलने वाले है। जिसमे आगे और पीछे दोनों तरफ़ डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल ABS, फ़्यूल टैंक क्षमता 13 लीटर, 43 mm का यूएसडी फ़्रंट फ़ॉर्क्स और मल्टी-स्टेप अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन जैसे फीचर्स शामिल है।
Bajaj Dominar 400 की कलर ऑप्शन
अगर हम इस बाइक की कलर ऑप्शन की अगर बात करे तो इस बाइक में कंपनी ने बहुत से अच्छे कलर ऑप्शन का इस्तेमाल किया है। जिसमे आपको ऑरोरा ग्रीन और चारकोल ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाले है। जो की इस बाइक पर बहुत ही ज्यादा जचता भी है।
इसे भी पढ़े:-
KTM को चौंकाने के लिए एडवांस इंजन के साथ Royal Enfield Bear 650 मचाएगा धमाल
पावर का रिकॉर्ड तोड़ने आ रही है KTM 890 Adventure R एडवेंचर बाइक
बहुत कम दाम में लॉन्च हुई Hero Xtreme 160R 4V, जाने फूल रिव्यु
RE 350 को टक्कर देने मार्केट में आ रही है Hero Cruiser 350 स्पोर्ट्स बाइक