Hero Xtreme 160R:- क्या आप आपके लिए कोई स्टाइलिश बाइक लेने का प्लान कर रहे है। लेकिन आपको यदि समझ नहीं आ रहा है की कौनसा बाइक आपके लिए बेस्ट है। तो आप आपके लिए Hero Xtreme 160R 4V बाइक को खरीदने का प्लान कर सकते है।
Hero Xtreme 160R 4V की डिजाइन
इस बाइक में काफी अच्छे डिजाइन और बेहतरीन कलर ऑप्शंस दिए जा रहे हैं। Hero Xtreme 160R 4V में ‘केवलर ब्राउन’, ‘नियोन शूटिंग स्टार’, और ‘स्टील्थ ब्लैक’ जैसे रंग शामिल हैं। ये रंग बाइक को एक दमदार और स्टाइलिश लुक देते हैं। बाइक के डिजाइन में ध्यान देने योग्य बात यह है कि इसमें फ्लैट सीट दी गई है।
Hero Xtreme 160R 4V की इंजन और पावर
इसमें पावर 163.2 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन से मिलती रहती है। यह इंजन 16.6 bhp का पावर और 14.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है। जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक में आगे की तरफ USD फोर्क्स और पीछे की तरफ प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक है।
Hero Xtreme 160R 4V की फीचर्स
नई Hero Xtreme 160R 4V में थोड़ा नयापन देखने को मिलता है। बाइक में नया रियर पैनल और नई LED टेललाइट देखने को मिलती है। इसकी टेललाइट में एक इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल भी है। जो इमरजेंसी में ब्रेक लगाने पर ब्लिंक होता है। इसके अलावा इस बाइक में अब नया स्पीडोमीटर मिलता है जिस पर ड्रैग टाइमर भी दिया गया है। जिससे बाइक की स्पीड को मापा जा सकता है।
2024 Xtreme 160R 4V की कीमत
टू-व्हीलर पोर्टफोलियो को अपडेट रखते हुए हीरो ने 2024 Xtreme 160R 4V को 1.38 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इस शानदार कीमत के साथ ये मोटरसाइकिल पहले मॉडल से 14,000 रुपये सस्ती है।
इसे भी पढ़े:-
21,700 के डिस्काउंट ऑफर पर अपने घर लाए Bajaj Pulsar N125 बाइक
मार्केट में अपनी लाजवाब पावर से रोल्ला जमाने आई Honda CB200X बाइक
20% का Discount के साथ बिक रही हैं Triumph Speed T4 बाइक, जानें फुल इंफोमेशन
Pulsar N160 को मुक्का लात देने आई न्यू 2024 मॉडल Honda SP 160 बाइक
बाजार में सबकी ऊपर से निचे तक हवा टाइट करने आई Bajaj Dominar 250 बाइक