Honda NX500:- हौंडा की तरफ से लॉन्च हुआ दमदार फीचर्स प्रीमियम क्वालिटी वाली इंजन के साथ दमदार बाइक अगर आप कोई नया बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे थे। जिसे आप काफी कम कीमत में अपना बना सकते हैं। तो चलिए डिटेल्स में बात करते हैं इस मोटरसाइकिल में मिलने वाली फीचर्स तथा कीमत के बारे में।
Honda NX500 की इंजन
Honda NX500 में CB500X जैसा ही इंजन इस्तेमाल किया गया है। यह 471 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन है। जो लिक्विड-कूल्ड है। इसमें 4-स्ट्रोक डीओएचसी निर्माण है और ये 46.5 बीएचपी पावर और 43 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, जिसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच मिलता है।
Honda NX500 की डिजाइन
स्टाइलिश डिज़ाइन पर आधारित नई होंडा NX500 को कॉम्पैक्ट डायमेंशन के साथ अत्याधुनिक एडवेंचर टूरर लुक दिया गया है। विजुअल हाइलाइट्स देखें तो इसमें खास डिजाइन वाली थोड़ी बड़ी एलईडी हेडलाइट और फ्रंंट में लंबी विंडस्क्रीन दी गई है। ब्लैक-आउट इंटरनल के साथ डुअल-टोन कलर बाइक को स्पोर्टी एज देती है।
Honda NX500 की कीमत
अब बात करते है कीमत की जी हाँ दोस्तों इस धांसू बाइक को सिर्फ 6 लाख रुपये में अपना बना सकते हैं। यानी कि आप कम पैसों में ही एक दमदार बाइक खरीद सकते हैं। और एडवेंचर के लिए जा सकते है।
Honda NX500 की Features
Honda NX500 बाइक के बेहतरीन फीचर की बात करें तो इस बाइक में 5 इंच की TFT स्क्रीन के साथ कस्टमाइजेबल लेआउट, स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, क्लॉक और गियरशिफ्ट इंडिकेटर मिलता है। इसमें लाइटिंग एलिमेंट्स के लिए LED यूनिट मिलती है। इसके अलावा इस बाइक में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और हौंडा रोडसिंक फंक्शनलिटी जैसे ऑप्शन मिलते है।
इसे भी पढ़े:-
21,700 के डिस्काउंट ऑफर पर अपने घर लाए Bajaj Pulsar N125 बाइक
मार्केट में अपनी लाजवाब पावर से रोल्ला जमाने आई Honda CB200X बाइक
Jawa 42 Bobber को मिला नया लुक, नए पेंट और फीचर्स के साथ आई ये बाइक
TVS को रुलाने 1.8 लाख की कीमत में आई Honda CB200X बाइक
20% का Discount के साथ बिक रही हैं Triumph Speed T4 बाइक, जानें फुल इंफोमेशन